Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: रणबीर कपूर से एक साल बड़ी हैं उनकी ऑनस्क्रीन मां Charu Shankar, बताया कैसे मिला फिल्म में रोल

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sat, 23 Dec 2023 09:01 PM (IST)

    एनिमल 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और तहलका मचा दिया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। अब मूवी में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चारु शंकर ने फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है और बताया है कि उन्हें कैसे फिल्म मिली।

    Hero Image
    चारु शंकर ने शेयर किया 'एनिमल' से जुड़ा किस्सा (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं। ऐसे में यह मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और कमाई कर रही है। न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। अब 'एनिमल' में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभा चुकी चारु शंकर ने खुलासा किया कि एक्टर से एक साल बड़ी होने के बावजूद उन्हें यह भूमिका क्यों निभानी पड़ी।

    यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना को लेकर Tripti Dimri ने खोले राज, बताया 'एनिमल' के सेट पर किया था उनके साथ कैसा बर्ताव

    यह एक रोमांचक मौका था

    बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, चारु शंकर ने बताया कि 'हम (उनमें और रणबीर) में सिर्फ एक साल का अंतर है। एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं क्यों मना करूंगी, ये एक मौका था, जो बहुत ही रोमांचक मौका था। मैं कलाकारों को जानती थी। जब संदीप ने मुझे कहानी सुनाई तो मुझे पता चला कि फिल्म क्या है।

    इसके आगे उन्होंने बताया कि 'मुझे लगा कि यह बहुत दिलचस्प है, बहुत अलग है। संदीप ने मुझे शुरू से ही बताया था कि वह चाहते हैं इस फिल्म में मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊं'।

    संदीप संग मीटिंग को किया याद

    चारु शंकर ने संदीप रेड्डी संग उनके ऑफिस मीटिंग का किस्सा शेयर करते हुए आगे बताया कि 'मुझे अब भी याद है मैंने जींस और कुर्ता पहना हुआ था। मैं बैठी थी और आराम कर रही थी और मुझे लगा हम जल्दी आ गए। इसके बाद संदीप अंदर आते हैं और वह अपने ऑफिस में चले जाते है।

    फिर वह अपने एडी में कॉल करते हैं और कहते हैं कि 'वह कौन है, इसके बाद एडी कहते हैं, 'वह चारु शंकर है, तुमने एक मीटिंग के लिए कहा था'। इसके बाद संदीप ने कहा 'ठीक है, उसे अंदर बुलाओ।' जैसे ही मैं अंदर गई, उन्होंने कहा, 'आपसे मिलकर अच्छा लगा, आने के लिए धन्यवाद, लेकिन मुझे आपको बताना होगा, आप बहुत छोटे हैं'।

    यह भी पढ़ें: Animal Box Office Collection Day 22: सालार के आते ही कांप उठा 'एनिमल', शुक्रवार को झोली में आए मात्र इतने करोड़