Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह एक अद्भुत अनुभव था...', Anil Kapoor ने की अनंत अंबानी की तारीफ, वंतारा दौरे के लिए लिखा खास नोट

    अनंत-राधिका के प्री वेडिंग के दूसरे दिन आज शनिवार को ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड थीम पर जामनगर पहुंचे लोगों ने वंतारा का दौरा किया। इसके बाद अब अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अनंत की तस्वीरें शेयर करते हुए एक खास नोट लिखते हुए अनंत अंबानी की तारीफ की है। साथ ही वंतारा दौरे का अनुभव भी शेयर किया है।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 02 Mar 2024 10:51 PM (IST)
    Hero Image
    अनिल कपूर ने की अनंत की तारीफ (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दूसरे दिन की थीम 'ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड' रखी गई और ड्रेस कोड 'जंगल फीवर' तय किया गया है। इस कार्यक्रम का हिस्सा कई बॉलीवुड सेलेब्स बने। अब अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी के वंतारा में कदम रखने का अपना अनुभव शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कपूर ने की अनंत की तारीफ

    अनिल कपूर ने आज शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में अनंत, राधिका मर्चेंट के साथ नजर आए। दूसरी तस्वीर में अनंत अपने माता-पिता मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ दिखे। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने एक खास नोट के साथ जानवरों और प्रोजेक्ट के प्रति अनंत की कमिटमेंट की तारीफ की।

    यह भी पढ़ें: Anant-Radhika के प्री-वेडिंग में दूसरे दिन भी बेहद खूबसूरत लगीं ईशा, इस खास थीम में दिखे मार्क जुकरबर्ग

    एक अद्भुत अनुभव था

    अनिल कपूर ने लिखा, 'अनंत अंबानी के वंतारा में कदम रखना जानवरों के प्रति असीम प्रेम और जुनून का रहस्योद्घाटन था। दुनिया भर के चिड़ियाघरों का दौरा करने के बाद, मैंने कभी भी बड़े और छोटे प्राणियों के प्रति इतनी गहन देखभाल और स्नेह का अनुभव नहीं किया। हम सभी ने पशु कल्याण पर वृत्तचित्र देखे हैं, लेकिन वंतारा में प्रत्यक्ष रूप से भक्ति देखना एक परिवर्तनकारी अनुभव था।

    View this post on Instagram

    A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

    हाथियों जैसे सौम्य दिग्गजों से लेकर राजसी शेरों तक, प्रत्येक के प्रति अनंत की अटूट प्रतिबद्धता, अभयारण्य के हर कोने में स्पष्ट है। यह उनकी दूरदर्शिता और करुणा का प्रमाण है, जो हमारे ग्रह के बहुमूल्य वन्य जीवन के संरक्षण के लिए आशा जगाता है। यह एक अद्भुत अनुभव था, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा'।

    अनिल कपूर का वर्क फ्रंट

    अनिल कपूर हाल ही में फाइटर में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण समेत कई कलाकार दिखाई दिए थे। फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें: बेटे की स्पीच सुन भर आईं Mukesh Ambani की आंखें, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर Anant Amabani ने बयां किया दर्द