बेटे की स्पीच सुन भर आईं Mukesh Ambani की आंखें, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर Anant Amabani ने बयां किया दर्द
Anant Ambani Special अपने प्री वेडिंग फंक्शन के खास मौके पर अनंत अंबानी ने माता-पिता को लेकर एक खास स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर भी बात की। अनंत के इस भाषण को सुनकर उनके पिता मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भावुक हो गए हैं और उनका ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anant Ambani On Mukesh Ambani: अंबानी फैमिली पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई है। जिसकी वजह अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Marchent) के प्री-वेडिंग फंक्शन है। शादी से पहले इस खास समारोह का आयोजन गुजरात के जामनगर में किया जा रहा है।
इस दौरान अनंत ने अपने माता-पिता को लेकर एक स्पेशल स्पीच तैयार की है, जिसमें वह पिता मुकेश अंबानी और मां नीता अंबानी को लेकर दिल खोलकर बातें करते नजर आ रहे हैं, जिनको सुन मुकेश इमोशनल होते नजर आए हैं। इस मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बेटे की स्पीच सुनकर भावुक हुए मुकेश अंबानी
प्री- वेडिंग फंक्शन के पहले दिन अनंत अंबानी ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ मिलकर एक खास स्पीच दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनंत कह रहे हैं- बचपन से मैंने कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना किया है।
लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे ये कभी महसूस नहीं होने दिया कि मैं किसी बीमारी से संघर्ष कर रहा हूं। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे, उन्होंने मुझे ये यकीन दिलाया कि मैं ठीक हो जाऊंगा और जो चाहता हूं वो एक दिन जरूर करूंगा। उनके होने का असली मतलब क्या है ये उस वक्त मुझे बहुत अच्छे समझ गया था।
#MukeshAmbani in tears as #AnantAmbani speaks on his health issues, what a heart melting moment 🌻 #anantradhikaprewedding #Jamnagar pic.twitter.com/r8rhQQkRQg
— Harsh Bhatt (@iharsh_18) March 2, 2024
इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मॉम डैड। बेटे अनंत की इन बातों को सुनकर मुकेश अंबानी की भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा और वह इमोशनल हो गए। वीडियो में मुकेश के आंखों में आंसू आसानी से देखे जा सकते हैं।
राधिका को लेकर क्या बोले अनंत
अपने इस स्पीच में अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट को लेकर भी दिल की बात कही और बताया- मैं बहुत लकी हूं जो राधिका मुझे मिली हैं। मैं ये नहीं जानता कि कैसे वो मेरे साथ हैं, लेकिन जब उनको पहली बार देखा, तब मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे अंदर कोई तूफान उमड़ रहा है। मेरे साथ देने के लिए राधिका थैंक्यू। इस तरह से अनंत ने अपनी मंंगेतर को लेकर अपनी राय रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।