Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एंजलिना जॉली ने सुरक्षा परिषद पर उठाए सवाल

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2015 08:32 AM (IST)

    हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने सीरियाई संकट से निपटने में इच्छाशक्ति नहीं दिखाने पर सुरक्षा परिषद की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि परिषद के पास संकट से निपटने की ताकत है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा। वो परिषद में सीरिया की मानवीय स्थितियों पर बोल रहीं थीं। सीरिया

    लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजलिना जॉली ने सीरियाई संकट से निपटने में इच्छाशक्ति नहीं दिखाने पर सुरक्षा परिषद की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि परिषद के पास संकट से निपटने की ताकत है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेगनेंट होने के लिए किम करदाशियां ने ये भी कर डाला!

    वो परिषद में सीरिया की मानवीय स्थितियों पर बोल रहीं थीं। सीरिया में पांच साल से व्याप्त संकट में 2.2 लाख लोग मारे जा चुके हैं, 10 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, 76 लाख लोगों को विस्थापित होना पड़ा है और 40 लाख लोगों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है।

    जॉनी डेप की 'ब्लैक मास' का लुक ऑनलाइन हुआ जारी

    एंजलिना ने सीरियाई शरणार्थियों की ओर से परिषद से अपील की कि परिषद एकजुट होकर संकट खत्म करने की दिशा में काम करे। उन्होंने सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों से सीरिया के लिए किसी राजनीतिक हल को तलाशने की बात कही।

    उन्होंने कहा कि सीरिया संकट दिखाता है कि कूटनीतिक हल तलाशने में हमारी असफलता ने कितने बड़े पैमाने पर लोगों को विस्थापित किया है और कितने लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई है।

    क्या आप जानते हैं, किनके फैन हैं आमिर खान?