Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्या आप जानते हैं, किनके फैन हैं आमिर खान?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2015 12:59 PM (IST)

    आमिर खान के दुनियाभर में फैंस हैं लेकिन आमिर किनके फैन हैं, ये शायद ही कोई जानता हो। तो हम आपको बता देते हैं। आमिर जिन्हें पसंद करते हैं वो हैं अमेरिकन एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप। हाल ही में आमिर ने न्यू यॉर्क में वुमेन इन वर्ल्ड सम्मिट में मेरिल से

    मुंबई। आमिर खान के दुनियाभर में फैंस हैं लेकिन आमिर किनके फैन हैं, ये शायद ही कोई जानता हो। तो हम आपको बता देते हैं। आमिर जिन्हें पसंद करते हैं वो हैं अमेरिकन एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप।

    सिर्फ इस काम के लिए 'जेम्स बॉन्ड' को मिले 32 करोड़ रुपए

    हाल ही में आमिर ने न्यू यॉर्क में वुमेन इन वर्ल्ड सम्मिट में मेरिल से मुलाकात की। आमिर ने मेरिल के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

    इस सम्मिट में मेरिल ने महिलाओं के अधिकारों पर बात की जबकि आमिर ने भारत में लैंगिक असमानता और हॉनर किलिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात की।

    मेरिल अपने समय की शानदार एक्ट्रेसिस में से एक हैं और तीन बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।

    अक्षय कुमार ने मारे थे गरीब ऑटो ड्राइवर के पैसे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें