Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनीत पड्डा ने Kiara Advani को मैडॉक के इस बड़े प्रोजेक्ट से किया रिप्लेस? निर्माताओं ने आगे आकर दी सफाई

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:16 PM (IST)

    अनीत पड्डा ने सैयारा में वाणी का किरदार निभाया था। इसके बाद खबर आई कि वो एक कोर्टरूम ड्रामा में भी नजर आने वाली हैं। अब खबर है कि उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है जिसमें उन्होंने कियारा आडवाणी को रिप्लेस किया है। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी।

    Hero Image
    अनीत पड्डा ने ली कियारा आडवाणी की जगह (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की सफलता के बाद से अनीत पड्डा अचानक से रातों-रात फेमस हो गईं। इस मूवी के जरिए उन्होंने अहान पांडे के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद से ये खबर आई कि एक्ट्रेस बहुत जल्द नित्या मेहरा की कोर्टरूम ड्रामा सीरीज में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा आडवाणी को किया रिप्लेस

    हालांकि अनीत ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस के हाथ एक और फिल्म लग गई है। खबर है कि अनीत ने कियारा आडवाणी को एक बड़े प्रोजेक्ट से रिप्लेस कर दिया है। दरअसल खबर है कि मैडॉक फिलम्स की हॉरर कॉमेडी शक्ति शालिनी से कियारा आडवाणी को रिप्लेस कर दिया है। कियारा इस समय बेटी के जन्म के बाद से मैटरनिटी लीव पर हैं।

    यह भी पढ़ें- 'स्टारडम डर के साथ आता है...' Saiyaara की सफलता के बाद भी अनीत पड्डा को किस बात की सता रही चिंता?

    View this post on Instagram

    A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

    मेकर्स ने खुद आकर मामले में दी सफाई

    हालांकि, इन अफवाहों के बीच दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस, मैडॉक फिल्म्स ने 19 सितंबर को एक बयान जारी कर वायरल हो रही खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है। बयान में कहा गया,'हालांकि हम अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं लेकिन हम यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहते हैं कि शक्ति शालिनी और महा मुंज्या सहित अपकमिंग चैप्टर्स की कास्टिंग से जुड़ी कोई भी खबर पूरी तरह से अटकलें हैं। हम मीडिया से गलत सूचनाओं से बचने और हमारी आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार करने का आग्रह करते हैं।"

    अनीत ने मूवी के लिए दिया लुक टेस्ट

    दरअसल पहले इस तरह की रिपोर्ट आई थी कि अनीत की सैयारा में परफॉर्मेंस देखने के बाद दिनेश विजन लगभग दो महीने से उनके साथ बातचीत कर रहे हैं। दिनेश चाहते हैं कि यूनिवर्स में वो कुछ नई एनर्जी को शामिल करें। रिपोर्ट तो ये तक थी कि अनीत ने इसके लिए लुक टेस्ट भी पास कर लिया है। शक्ति शालिनी की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- ब्लॉकबस्टर Saiyaara के बाद Aneet Padda ने साइन की अगली फिल्म, कोर्ट रूम ड्रामा में निभाएंगी पावरफुल किरदार