Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'स्टारडम डर के साथ आता है...' Saiyaara की सफलता के बाद भी अनीत पड्डा को किस बात की सता रही चिंता?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    सैयारा से अनीत पड्डा की रातों रात किस्मत चमक गई ऐसा कहना गलत नहीं होगा। सिर्फ 22 साल की अनीत ने खुद को उस स्टारडम की चकाचौंध के बीच पाया है जो आमतौर पर इंडस्ट्री के दिग्गजों को मिलती है। लेकिन अनीत ने इस सफलता को कैसे लिया ये तो वो ही बता सकती हैं। वे अभी भी इस ग्लैमरस दुनिया में सुकून की सांस लेना सीख रही है।

    Hero Image
    सफलता के बाद अनीत को क्यों हो रही चिंता

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैयारा, 2025 की एक ऐसी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के साथ लोगों का दिल भी जीता। एक दिल छू लेने वाली कहानी के साथ अहान और अनीत की एक्टिंग दर्शकों को खूब भाई। फिल्म की सफलता के बाद अहान और अनीत ने रातोंरात सफलता का स्वाद चखा और स्टारडम को महसूस किया। हालांकि अनीत अभी भी ये मानती हैं कि स्टारडम खुशी के साथ चिंता भी लेकर आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहना है अनीत का?

    सैयारा से मिली सफलता अनीत के लिए काफी मायने रखती हैं लेकिन क्या सफलता सिर्फ खुशी लेकर आती है या और भी कई चीजें हैं जिनसे सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'इस फिल्म से तीन साल पहले मैं बहुत चिंता में थी'। उन्होंने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में कबूल किया और कहा, 'मैं पढ़ाई करने दिल्ली गई थी, मुझे पूरी तरह यकीन नहीं था कि मैं इंडस्ट्री में कहीं भी सफल हो पाऊंगी या नहीं।'

    यह भी पढ़ें- 'बात यहां तक पहुंच गई...' Saiyaara फिल्म में रिप्लेस किए जाने पर Isha Malviya ने किया रिएक्ट

    साल की सबसे चौंकाने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक, सैयारा तक उन्हें यकीन नहीं था कि एक्टिंग भी उनकी दुनिया हो सकती है। उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो इस फिल्म से मुझे एक्टिंग में मजा आने लगा'। इस फिल्म की सफलता के साथ, पड्डा की दुनिया पलट गई। अचानक वह और उनके को-एक्टर अहान पांडे मीडिया की सुर्खियों में छा गए और उन्हें बॉलीवुड की सालों बाद सबसे नई जोड़ी बताया जाने लगा।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    खुद को साबित करना चाहती हैं अनीत

    लेकिन इसके बावजूद अनीत सच बोलने में बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाईं उन्होंने कहा, 'मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि मैं वो कर सकती हूं जिसका मैं सपना देखती हूं। डर और संदेह तो हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं नहीं कर सकती। मेरे मन में हमेशा संदेह रहता है, लेकिन डर और संदेह के बावजूद, मैं ये कर सकती हूं। ये चीजें हमेशा रहेंगी, लेकिन इनकी वजह से मैं कभी रुकूंगी नहीं'।

    मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'सैय्यारा' एक दिल छू लेने वाली रोमांटिक ड्रामा है जिसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे ने लीड रोल निभाए हैं। फिल्म उभरते हुए सिंगर कृष और लिरिसिस्ट वाणी की कहानी है, जो संगीत और सफलता के सपनों के बीच गहरे प्यार में पड़ जाते हैं। उनकी दुनिया तब उलट जाती है जब वाणी को शुरुआती फेज के अल्जाइमर का पता चलता है। यह फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है और पड्डा के उभरते करियर के लिए एक लॉन्चपैड भी। थिएटर में धूम मचाने के बाद सैयारा अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है, यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Saiyaara देखकर आ गई याद्दाश्त... Aneet Padda के दादा को है अल्जाइमर, एक्ट्रेस ने बताई दिल छू लेने वाली बात