ब्लॉकबस्टर Saiyaara के बाद Aneet Padda ने साइन की अगली फिल्म, कोर्ट रूम ड्रामा में निभाएंगी पावरफुल किरदार
Aneet Padda सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। लेकिन आपको बता दें सैयारा जैसी रोमांटिक फिल्म के बाद अनीत की अगली फिल्म में रोमांस नहीं होगा। पढ़ें अनीत की अपकमिंग कैसी होगी और उनका क्या किरदार होगा।

एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'सैयारा' की अपार सफलता के बाद एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने कथित तौर पर अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है। जहां कई लोग उन्हें एक और रोमांटिक फिल्म में देखने की उम्मीद कर रहे थे, वहीं 22 साल की इस एक्ट्रेस ने कथित तौर पर एक कोर्टरूम ड्रामा चुना है।
इस फिल्म में नजर आएंगी अनीत
अनीत ने सैयारा में अहान पांडे के अपोजिट काम किया था। इस फिल्म में अनीत की एक्टिंग को खूब सराहा गया था। फिल्म में अहान और अनीत की कैमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीता लिया था और उनके फैंस उम्मीद कर रहे थे कि उनकी अगली फिल्म भी रोमांटिक होगी। लेकिन बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार अनीत ने अगली फिल्म कोर्ट रूम ड्रामा साइन की है जिसका नाम 'न्याय' होगा।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Saiyaara देखकर आ गई याद्दाश्त... Aneet Padda के दादा को है अल्जाइमर, एक्ट्रेस ने बताई दिल छू लेने वाली बात
क्या किरदार होगा अनीत का ?
फिल्म में अनीत एक युवा पीड़िता की भूमिका में होंगी जो एक कानूनी लड़ाई का केंद्र में है। इसमें फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर लीड रोल में होंगे। रिपोर्ट के अनुसार, 'न्याय' की कहानी अदालत में साहस और सच्चाई पर केंद्रित होगी।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने अनीत की भूमिका के बारे में जानकारी दी और पोर्टल को बताया, 'अनीत एक ऐसी पीड़िता की भूमिका निभाएंगी जो एक पावरफुल आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ बहादुरी से खड़ी होती है, जिसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। कहानी एक अदालती ड्रामा पर आधारित है जो महिलाओं के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ेगी'।
ये स्टार्स भी होंगे फिल्म का हिस्सा
'न्याय' का निर्देशन नित्या मेहरा करेंगी जिन्होंने 'बार-बार देखो' और 'मेड इन हेवन' जैसी फिल्में बनाई हैं। मेहरा अपने पति करण कपाड़िया के साथ इस फिल्म को को-डायरेक्ट करेंगी। दोनों इससे पहले अनीत के साथ 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' शो में काम कर चुके हैं। अनीत के साथ इस आगामी फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, रघुबीर यादव और राजेश शर्मा भी नजर आएंगे।
सैयार में अनीत ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है जो एक राइटर होती है, उसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब सिंगर कृष कपूर की एंट्री होती है। दोनों के बीच प्यार हो जाता है लेकिन इस प्रेम कहानी में तब रुकावट आने लगती है जब वाणी को पता चलता है कि उसे अल्जाइमर है। सैयारा की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।