Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे बेचैनी होने लगती...' Ananya Panday सेट पर इसलिए हो जाती हैं परेशान, इस TV शो का बनना चाहतीं हिस्सा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 09:10 AM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) बाहर से जितनी चंचल दिखती हैं रियल लाइफ में बिल्कुल उससे अलग हैं। कॉल मी बे और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकीं अनन्या ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह सेट पर क्यों बेचैन हो जाती हैं।

    Hero Image
    सेट पर बेचैन हो जाती हैं अनन्या पांडे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। 'हर चीज टाइम टू टाइम होनी चाहिए' ये लाइन कॉल मी बे (Call Me Bae) वेब सीरीज की अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Panday) के लिए बहुत मायने रखती है। अनन्या अपनी जिंदगी में समय को बहुत महत्व देती हैं। हालांकि कई बार यही उनकी बेचैनी का कारण भी बन जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनन्या पांडे को इसलिए होने लगती है बेचैनी

    हमेशा मुस्कुराने वाली अनन्या पांडे से जब एक फोटोशूट के दौरान यह पूछा गया कि ऐसी कौन सी चीज है, जो उन्हें चिंतित या बेचैन कर सकती है? इस पर उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि सच बताऊं, तो जब मेरी बनाई योजनाएं, मेरे अनुसार समय पर नहीं हो पाती हैं। मुझे चीजों पर अपना नियंत्रण रखने की आदत है। मैं काम समय पर शुरू और खत्म करना चाहती हूं।

    Photo Credit - Instagram

    सब टाइम पर होना चाहिए। शूट पर भी जब होती हूं और वहां समय पर चीजें नहीं होती है, तो मुझे बेचैनी होने लगती है। इस कारण मैं परेशान हो जाती हूं।

    यह भी पढ़ें- Ananya Panday से ब्रेकअप के बाद न्यू लेडी लव के प्यार की गिरफ्त में Aditya Roy Kapur? शेयर की फोटोज

    इस शो का हिस्सा बनना चाहती हैं अनन्या पांडे

    आगे जब पत्रकारों ने अनन्या से पूछा कि अगर उन्हें मौका मिले किसी धारावाहिक में मेहमान भूमिका में आने का, तो वह कौन सा होगा? इस पर अनन्या ने किसी हिंदी नहीं, बल्कि प्रसिद्धि कनेडियन शो शिट्स क्रीक (Schitt's Creek) का नाम लिया।

    Photo Credit - Instagram

    अनन्या पांडे का अपकमिंग प्रोजेक्ट 

    आगामी दिनों में अनन्या पांडे वेब सीरीज कॉल मी बे के दूसरे सीजन (Call Me Bae) में नजर आएंगी। इसके पहले सीजन में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया था जिसके बाद अब दूसरा सीजन भी आने की तैयारी में है। वेब सीरीज के अलावा अनन्या आगामी फिल्मों पर भी काम कर रही हैं। वह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri) फिल्म में नजर आएंगी। यही नहीं, वह चांद मेरा दिल मूवी पर भी काम कर रही हैं जिसमें बैड्स ऑफ बॉलीवुड के एक्टर लक्ष्य लालवानी दिखेंगे।

    यह भी पढ़ें- Ananya Panday को मिली Labubu की जगह लफूफू, बोली- 'बिजनेस के लिए मंगाई थी 100 डॉल लेकिन...'