Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Panday ने Social Media Day पर शुरू किया ये अभियान, समर्थन में उतरा बॉलीवुड

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 05:51 PM (IST)

    Ananya Panday ने इस अभियान को डिजिटल सोशल रिस्पांसिबिलिटी (DSR) के अंतर्गत बताया हैंl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ananya Panday ने Social Media Day पर शुरू किया ये अभियान, समर्थन में उतरा बॉलीवुड

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Ananya Panday ने Social Media Day पर ‘So Positive’ नामक अभियान की शुरुआत की हैंl इसके माध्यम वह सोशल मीडिया पर होनेवाली गुंडागर्दी का सामना करने की तैयारी कर रही हैंl अनन्या पांडे ने इस अभियान का लोगो भी जारी किया हैंl अनन्या पांडे के ऐसा करने के बाद बॉलीवुड के कई कलाकार उनके समर्थन में उतर आए हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A part of growing up is taking responsibility & as a woke Millennial I, Ananya Panday introduce y’all to my Digital Social Responsibility initiative 'So+' ❤️ @sopositivedsr . . #SoPositive #SocialForGood

    A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

    अनन्या पांडे ने इस अभियान को डिजिटल सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत बताया हैंl अनन्या पांडे का समर्थन करते हुए Karan Johar ने लिखा,’इंटरनेट पर गुंडागर्दी का विरोध करोंl सकारत्मकता को हां कहोl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #Repost @sopositivedsr with @get_repost ・・・ This Social Media Day.. Let's All strive to be 'So+' ! 😁 #SocialMediaDay #SocialForGood

    A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

    फिल्म अभिनेता Varun Dhawan ने लिखा,’सकारत्मकता फैलाइयेl’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    post vs. pre butter chicken mood 🤪🍗❣️

    A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

    सुनील शेट्टी की बेटी Athiya Shetty ने लिखा है,’इंटरनेट पर गुंडागर्दी का विरोध करेंl इतना शक्तिशाली अभियान शुरु करने के लिए अनन्या पांडे तुम्हारा अभिवादनl’

    Kiara Advani ने लिखा है,’मुझे ख़ुशी हुई कि तुमने इस अभियान की शुरुआत कीl’

    Huma Qureshi ने कहा,’प्यारी अनन्या पांडे ने एक अभियान की शुरुआत की हैंl सभी इसे देखेंl’

    यह भी पढ़ें: Suhana Khan हुई Graduate, Bestie Ananya Panday ने ऐसे दी बधाई, देखें तस्वीरें

    इस अभियान के माध्यम से अनन्या पांडे इंटरनेट पर होनेवाली गुंडागर्दी के बारे में जागरूकता फैलाने का आवाहन लोगों से करेंगीl इसके साथ ही वह यह भी याद दिलाना चाहती है कि आज भी इंटरनेट पर गुंडागर्दी होती हैl जिसे टाला का सकता हैंl