Suhana Khan हुई Graduate, Bestie Ananya Panday ने ऐसे दी बधाई, देखें तस्वीरें
Ananya Panday के तर्ज पर Suhana Khan के भी बॉलीवुड डेब्यू की बात कही जा रही हैंl ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म ‘Student Of The Year 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली Ananya Panday ने दोस्त और फिल्म अभिनेता Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan को Graduate होने पर बधाई दी हैंl उन्होंने बधाई देते हुए एक फोटो शेयर किया है और कुछ लिखा हैंl
Suhana Khan और Ananya Panday दोनों बचपन से ही दोस्त हैंl दोनों एक साथ बड़े भी हुए हैंl इसके अलावा दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते हुए भी देखा जाता हैंl अनन्या ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर बधाई देते हुए लिखा है,’सुई, मुझे तुम पर गर्व हैl मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूंl’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुहाना खान के स्नातक की डिग्री प्राप्त करने की घोषणा सोशल मीडिया पर खुद शाहरुख खान और गौरी ने किया थाl सभी अब सुहाना खान के फिल्मों में डेब्यू को लेकर आतुर हैंl सुहाना खान पहले ही बॉलीवुड से जुड़ने की चाह जता चुकी हैंl इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार सुहाना खान के अभिनय का लोहा पिता शाहरुख खान ने ‘The Tempest’ नामक शो में ‘Miranda’ की भूमिका सुहाना द्वारा निभाने के बाद माना थाl
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Karan Oberoi को जेल में करना पड़ता था टॉयलेट साफ, कुछ दिन मात्र पानी पर रहे जिंदा
इसके बाद शाहरुख खान भी सुहाना के फ़िल्मी करियर को लेकर गंभीर हो गए हैंl अब देखना यह है कि क्या अनन्या पांडे की तर्ज पर सुहाना खान का भी बॉलीवुड डेब्यू होता हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।