Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद यूनिक है Ananya Panday के भांजे का नाम, मम्मी अलाना ने सोशल मीडिया पर किया रिवील

    Updated: Mon, 22 Jul 2024 03:34 PM (IST)

    अलाना पांडे ने बीते साल मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे संग शादी रचाई थी। अब शादी के एक साल बाद ये कपल पेरेंट्स बना। अलाना ने 24 जून को इवोर मैकक्रे इवर के बेटे को जन्म दिया जिसकी एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की। अब करीब एक महीने बाद इस कपल ने अपने लाडले के नाम का खुलासा किया है।

    Hero Image
    अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे (फोटो इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, जिसका कारण हैं उनके घर नन्हे मेहमान का आना। बीते दिनों एक्ट्रेस मौसी बनी हैं, उनकी कजिन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे (Alanna Panday) ने बेटे को जन्म दिया हैं। इस साल की शुरुआत में अलाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। अब अलाना और इवोर मैकक्रे ने अपने लाडले के नाम का खुलासा किया है । 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है अनन्या के भांजे का नाम?

    अलाना ने अपने यूट्यूब पर नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटे के नाम से पर्दा उठाया है। इस वीडियो की शुरुआत अलाना ओर उनके पति से होती है, जिसमें वह अपने बचपन की भी कुछ झलक दिखाते हैं और तभी अचानक से बेटे के नाम का खुलासा करते हैं । इस कपल ने अपने बेबी का नाम एडवर्ड इवोर ‘रिवर’ मैकक्रे रखा है ।

    यह भी पढ़ें-  मौसी बनीं Ananya Pandey, एक्ट्रेस की कजिन बहन Alanna Panday ने बेटे को दिया जन्म

    24 जून को मां बनी थीं अलाना

    इसी के साथ वीडियो में बताया गया है कि अलाना ने 24 जून को रात 12 बजकर 2 मिनट पर बेबी को जन्म दिया था। इसके अलावा इस वीडियो में अलाना के प्रेग्नेंट होने से उनकी डिलीवरी तक के कई खास मोमेंट्स भी शामिल हैं ।

    एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी अलाना

    बहन अनन्या की तरह अब अलाना भी जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। बीते दिनों खबर थी कि वह करण जौहर की अपकमिंग अमेजन प्राइम सीरीज 'द ट्राइब' में नजर आएंगी। इस सीरीज से अलाना अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करेगी। मार्च में अलाना इंडिया आई थीं और अमेजन के इवेंट में शामिल हुई थी। इस इवेंट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा गया था ।

    यह भी पढे़ं-  Ananya Pandey की बहन अलाना के बेबी शावर की अनदेखी इनसाइड तस्वीरें आईं सामने, शनाया-अलीजेह के साथ दिए मजेदार पोज