Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ananya Pandey की बहन अलाना के बेबी शावर की अनदेखी इनसाइड तस्वीरें आईं सामने, शनाया-अलीजेह के साथ दिए मजेदार पोज

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 09:55 AM (IST)

    एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने 2023 में अमेरिकन फिल्म निर्माता आइवर मैक्रे से शादी कर ली थी। अब कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार है। हाल ही में अलाना की बेबी शावर सेरेमनी का आयोजन हुआ जहां बी टाउन सेलेब्स ने शिरकत की। अलाना ने गोदभराई से अपनी गर्ल गैंग के साथ की नई तस्वीरें शेयर की हैं।

    Hero Image
    अलाना पांडे की बेबी शावर सेरेमनी पिक्चर्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जल्द ही मासी बनने वाली हैं। उनकी कजिन अलाना पांडे प्रेग्नेंट हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी बेबी शॉवर सेरेमनी हुई, जिसमें अनन्या के फ्रेंड्स और बी टाउन के स्टार किड्स ने हाजिरी लगाई थी। अब अलाना ने बेबी शावर से नई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आ रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलाना पांडे की हुई गोदभराई

    अलाना पांडे (Alanna Pandey) ने मुंबई में अपने पति आइवर मैक्रे के साथ बेबी शावर सेरेमनी होस्ट की। गोदभराई की इस रस्म में बी टाउन के सेलेब्स और स्टार किड्स का जमावड़ा देखने को मिला। अलाना पांडे के इस ड्रीमी बेबी शावर में आदित्य रॉय कपूर, अर्पिता खान शर्मा, गौरी खान तक शामिल हुए, जिसकी तस्वीरें सामने आई थीं। अब अलाना ने अपनी गर्ल गैंक के साथ कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं।

    अनन्या-शनाया ने दिए पोज

    इन तस्वीरों में से एक में अनन्या पांडे, अलाना के पेट पर हाथ रखते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरे में शनाया अखबार पड़ते हुए और अनन्या उस पर हैरानी भरा एक्सप्रेशन देते हुए पोज दे रही हैं। जबकि, अलाना इस तस्वीर में बेफिक्र और कूल मॉम की तरह नजर आ रही हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

    अलीजेह अग्निहोत्री ने दिया किसिंग पोज

    एक अन्य फोटो में 'फर्रे' एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री, अलाना पांडे के पेट पर किस करती नजर आ रही हैं। 'ये हैं मोहब्बतें' फेम अदिती भाटिया भी इस बेबी शावर सेरेमनी और अलाना की गर्ल गैंग का हिस्सा रहीं। अलाना को उनकी बेबी शावर सेरेमनी के लिए ढेरों बधाई मिली है।

    पेशे से डिजिटल क्रिएटर अलाना पांडे ने 16 मार्च, 2023 को शादी कर ली थी। उन्होंने इंडियन ट्रेडिशनल अंदाज में अपने ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे से शादी की थी। प्रेग्नेंसी के बाद अलाना ने कुछ मैटरनिटी फोटोशूट कराए, जिसकी तस्वीरें सुर्खियों में रही। वहीं, हाल ही में उन्होंने अपने बच्चे का जेंडर रिवील किया। कहा जा रहा है कि अलाना बेटे को जन्म देंगी।

    यह भी पढ़ें: मस्ती के रंग में डूबे Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta, कपल की होली पार्टी फोटोज ने मचाया धमाल