‘दूरी दिल को लाती है करीब’, लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप पर बोली Ananya Panday; तो Walker Blanco से जुड़ गया नाम
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल जिंदगी की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद उनका नाम मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ने लगा है। डेटिंग की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर प्रतिक्रिया दी। इसके बाद उनके रिलेशनशिप की अफवाहें फिर से चर्चा में आ गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनन्या पांडे ने साल 2019 की 'स्टूटेंड ऑफ द ईयर 2' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने कई बिग स्टारर फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस का नाम ओटीटी पर डेब्यू करने वाली स्टार्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है। उन्होंने अमेज प्राइम की सीरीज 'कॉल मी बे' से ओटीटी पर अपना लक आजमाया। वेब सीरीज में उनके अभिनय को खूब सराहना भी मिली। फिल्मी दुनिया के अलावा एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं।
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) का नाम लंबे समय तक आदित्य रॉय कपूर के साथ जोड़कर देखा गया। अब माना जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। इन दिनों अनन्या का नाम जाने-माने मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच लॉन्ग-डिस्टेंस पर अनन्या का बयान चर्चा का हिस्सा बन गया है।
अनन्या ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशन को बताया सही
फिल्मफेयर को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अनन्या पांडे ने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप को लेकर बात की। उनका मानना है कि यह रिलेशनशिप काफी सही है। दरअसल, इसमें पार्टनर को पर्सनल स्पेस ज्यादा मिलता है। अनन्या ने कहा, 'मुझे लगता है कि 45 दिनों की दूरी काफी है। मुझे यह बुरा बिल्कुल भी नहीं लगता है। दो महीने अपने पार्टनर से दूर रहना सही है, क्योंकि दूरी दिल को और करीब लाती है।'
ये भी पढ़ें- मेल स्टार्स की फीस जानकर दंग रह गई थीं Ananya Panday, हीरोइन से ज्यादा सैलरी लेने वालों पर तोड़ी चुप्पी
Photo Credit- Instagram
पिछले रिश्ते से संभल चुकी हैं अनन्या
आदित्य और अनन्या का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। दोनों को अक्सर एक-साथ स्पॉट किया जाता था। अब हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आदित्य का नाम लिए बगैर बता दिया है कि वह पिछले रिश्ते से संभल चुकी हैं। काम के मोर्चे पर बात करें तो अनन्या को 2024 में आई फिल्म 'सीटीआरएल' (CTRL Movie) में देखा गया था। इसमें उनके अभिनय की भी खूब तारीफ की गई थी। इसके बाद अब उन्हें 'चांद मेरा दिल' में देखा जाएगा। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं।
Photo Credit- Instagram
वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ने लगा नाम
अनन्या पांडे के लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप पर दिए गए बयान को सीधे तौर पर वॉकर के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। एक्ट्रेस के फैंस को लग रहा है कि यह उन्होंने अपने रिलेशनशिप के संदर्भ में ही कहा है। वॉकर के बारे में बता दें कि वह पेशे से एक मॉडल हैं, जो मुकेश अंबानी के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि अनन्या-वॉकर अनंत अंबानी की शादी में मिले थे। इसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की अफवाहें लगातार सामने आ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।