Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया Amyra Dastur का ये खास सीक्रेट, ट्रोल्स को जवाब देने के लिए ये टेक्नीक अपनाती हैं एक्ट्रेस

    Updated: Tue, 07 May 2024 04:59 PM (IST)

    Amyra Dastur ने भले ही अभी तक बहुत ज्यादा फिल्मों में काम न किया हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कई बार उन्हें अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने यह खुलासा किया है कि वह ट्रोल्स को जवाब देने के लिए फर्जी सोशल मीडिया चलाती हैं।

    Hero Image
    बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मिस्टर एक्स', 'कुंग फू योगा' समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर आज 7 मई को अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उनके फैंस और परिवार के लोग उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने आगामी प्रोजेक्ट और हिट वेब सीरीज 'बंबई मेरी जान' में अपने वायरल सीन पर बात की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

    यह भी पढ़ें: Valentines Day पर टूटा Amyra Dastur का दिल, एक्ट्रेस ने शेयर किया ब्रेकअप पोस्ट

    अमायरा के पास है फर्जी अकाउंट

    अमायरा दस्तूर ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में अपने अनुभवों, जन्मदिन पार्टी और इंटरनेट के बारे में बात की है। इस दौरान जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या वह फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चलाती हैं, तो एक्ट्रेस ने इस बात को स्वीकार किया और कहा कि हां, मेरे पास नकली इंस्टाग्राम हैंडल हैं, जिसके जरिए मैं अपने सभी ट्रोल्स को जवाब देती हूं। हालांकि, वह नहीं जानते कि यह मैं हूं।

    जब उनसे पूछा गया कि वो फर्जी अकाउंट कौन से हैं, तो एक्ट्रेस ने कहा कि यह मैं कैसे बता सकती हूं। ट्रोल्स को भी पता चल जाएगा। फिर मैं उन पर पलटवार नहीं कर पाउंगी। इसके बारे में किसी को नहीं पता चलेगा।

    अमायरा ऐसे सेलिब्रेट करेंगी अपना जन्मदिन

    अमायरा दस्तूर से जब उनकी बर्थडे प्लानिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब वह काम की वजह से मुंबई में हैं। इस बार एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करने वाली हैं।

    बता दें कि अमायरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म 'इस्साक' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में प्रतीक बब्बर नजर आए थे। वहीं, नीना गुप्ता, रवि किशन समेत कई सितारे इस फिल्म का हिस्सा रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Amyra Dastur Pics: इमरान हाशमी की ये हीरोइन स्टनिंग लुक्स से चुरा लेती है दिल, फोटो में देखें सिजलिंग अंदाज