Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्रैक' एक्ट्रेस Amy Jackson दूसरी बार बनीं मां, बच्चे का नाम रखा Oscar; बेबी ब्वॉय की पहली फोटो भी की शेयर

    Updated: Tue, 25 Mar 2025 08:04 AM (IST)

    अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी है। वह दूसरी बार मां बन गई हैं। एमी ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी की पहली झलक शेयर की है साथ ही उसका नाम भी बताया है। उन्होंने पिछले साल ही एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।

    Hero Image
    एमी जैक्सन ने शेयर की न्यू बॉर्न बेबी की झलक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंह इज ब्लिंग और क्रैक जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं एमी जैक्सन पिछले कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल उन्होंने एक्टर और म्यूजिशियन एड वेस्टविक से शादी की थी। शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हुईं एमी एक्टिंग से दूर अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही थीं। अब उन्होंने खुशखबरी भी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमी जैक्सन दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है जिसकी पहली झलक भी सामने आ गई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी है।

    एमी जैक्सन ने दिखाई बेबी ब्वॉय की झलक

    एड वेस्टविक ने 24 मार्च की शाम को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में एक बेटे का स्वागत किया है। एड वेस्टविक ने अपने न्यू बॉर्न बेबी और मॉमी एमी के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में एमी अपने न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए हैं और एड वेस्टविक अपनी लेडी लव के गाल पर किस कर रहे हैं।

    amy jackson husband baby

    Amy Jackson with husband Ed Westwick and baby - Instagram

    बेबी का नाम है ऑस्कर

    एक तस्वीर में एमी जैक्सन अपने न्यू बॉर्न बेबी का हाथ पकड़े हुए हैं। एक तस्वीर में वह अपने बेबी को गोद में लेकर उसे प्यार से किस करते हुए नजर आ रही हैं। इन ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज में एमी अपने लाडले के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Amy Jackson के बर्थडे की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, यूजर्स ने एक्ट्रेस को इस वजह से लगाई लताड़

    /Amy Jackson baby

    Amy Jackson baby - Instagram

    एमी जैक्सन ने अपने नन्हे बच्चे का नाम ऑस्कर (Oscar) रखा है। फोटोज शेयर करते हुए एड वेस्टविक ने कैप्शन में लिखा, "दुनिया में आपका स्वागत है बेबी ब्वॉय। ऑस्कर एलेक्जेंडर वेस्टविक।" एड वेस्टविक के पोस्ट शेयर करते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों के कमेंट्स आने लगे। ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने हार्ट इमोजी के जरिए उनके पोस्ट पर रिएक्शन दिया है। वहीं, फैंस भी न्यू मॉम-डैड को माता-पिता बनने की बधाई दे रहे हैं।

    एड वेस्टविक से पहले एमी जैक्सन ने अंग्रेजी-साइप्रट बिजनेसमैन एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे जॉर्ज पानायियोटौ को डेट किया था। सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने जनवरी 2019 को सगाई कर ली थी और आठवें महीने बाद एक बेटे को जन्म दिया था। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद एमी को एड वेस्टविक में अपना हमसफर मिला।

    यह भी पढ़ें- Amy Jackson ने इटली में 16वीं सदी के महल में ब्वॉयफ्रेंड संग की शादी, कपल ने शेयर किया खास वीडियो