Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के दो महीने बाद ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं Amy Jackson, बेबी बंप के साथ शेयर की तस्वीरें

    दीवाली के मौके पर एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। एक पोस्ट शेयर करके एमी ने खुलासा किया है कि वो मां बनने वाली हैं। इससे पहले अगस्त में एमी ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। एमी का ये दूसरा बच्चा है। उनका पहला बच्चा एक बेटा है जोकि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड के साथ है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 01 Nov 2024 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    एमी जैक्सन ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस और विदेशी मॉडल एमी जैक्सन बीते दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। करीब दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस ने अपने ब्वॉयफ्रेंड एड वेस्टविक (Ed Westwick) से शादी कर ली थी। शादी 25 अगस्त 2024 को इटली में हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं एमी जैक्सन

    एमी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी और एड की एक तस्वीर साझा की है जिसमें वो व्हाइट कलर के स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। इस खूबसूरत सफेद गाउन में उनका बेबी बंप भी साफ दिख रहा है। जी हां, एमी जैक्सन के फैंस के लिए खुशखबरी है एक्ट्रेस दोबारा से मां बनने वाली हैं। आपको बता दें कि एमी पहली ही एक 5 साले के बेटे एंड्रियास की मां हैं, जिसे उन्होंने 2019 में जन्म दिया था। ये बच्चा एमी और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड होटल व्यवसायी जॉर्ज पानायियोटौ का बच्चा है।

    यह भी पढ़ें: Amy Jackson ने इटली में 16वीं सदी के महल में ब्वॉयफ्रेंड संग की शादी, कपल ने शेयर किया खास वीडियो

    कैसे हुई थी एमी और एड की मुलाकात?

    एमी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें उनके पति बेहद कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक ट्राउजर और व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और वो एमी के बेबी बंप को छूते हुए उस पर प्यार लुटाते नजर आए। फैंस इन फोटोज को देखकर कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एमी और एड की मुलाकात साल 2022 में एक गेम के दौरान हुई थी। एमी के पति एड वेस्टविक हॉलीवुड इंडस्ट्री के म्यूजिशियन और एक्टर हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ed Westwick (@edwestwick)

    एमी की शादी दक्षिणी इटली में 16वीं सदी के महल में तब्दील होटल कैस्टेलो डि रोक्का सिलेंटो में हुई थी। व्हाइट और पर्पल कलर के फूलों से इस किले के एक शानदार हिस्से को सजाया गया था। सफेद फूलों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन भी व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे।

    हिंदी फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

    एमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एमी को रजनीकांत, सिंह इज ब्लिंग और 2.0 जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। वहीं एड वेस्टविक को ‘गॉसिप गर्ल’ में उनके अभिनय के लिए पहचाना जाता है। इसके अलावा वह 'मिशन: चैप्टर 1' में नजर आई थीं। एक्ट्रेस जल्द विद्युत जामवाल की 'क्रैक' में भी नजर आई थी।

    यह भी पढ़ें: 'गॉसिप गर्ल' एक्टर Ed Westwick की दुल्हनिया बनने को तैयार Amy Jackson, शादी से पहले रोमांस में डूबा कपल