Amy Jackson के बर्थडे की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, यूजर्स ने एक्ट्रेस को इस वजह से लगाई लताड़
एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहती हैं। साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में उन्होंने काम किया है। हाल ही में उन्होंने अपने 32वें जन्मदिन का जश्न मनाया। जब उन्होंने इस दौरान की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में एमी जैक्सन के काम को खूब सराहा गया। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस एमी पर्सनल लाइफ के कारण भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 32वें जन्मदिन का जश्न मनाया है। इस दौरान की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर भी की। एमी जैक्सन (Amy Jackson) को उनके पति एड वेस्टविक ने जन्मदिन के मौके पर खास सरप्राइज दिया।
इंटरनेट पर एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेट करने की तस्वीरों ने आग लगा दी है। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक देखकर फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं रहा। वहीं, दूसरी ओर हेटर्स एक्ट्रेस को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। आइए इसके पीछे की वजह पर विस्तार से बात करते हैं।
एमी जैक्सन को पति ने दिया सरप्राइज
31 जनवरी को एमी जैक्सन ने खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बता दें कि वह जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। एक्ट्रेस की शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पति ने जब सरप्राइज केक पेश किया, तो उनके चेहरे पर खुशी साफ तौर पर नजर आई। दरअसल, एक्ट्रेस और उनका बेटा बिस्तर पर बैठे हुए होते हैं और तुरंत उनके पति केक लाकर सामने रख देते हैं।
ये भी पढ़ें- Amy Jackson ने इटली में 16वीं सदी के महल में ब्वॉयफ्रेंड संग की शादी, कपल ने शेयर किया खास वीडियो
सोशल मीडिया पर क्यों ट्रोल हो रही हैं एक्ट्रेस
एमी जैक्सन की बर्थडे पोस्ट सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गई है। यूजर्स तो एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि उन्हें किस वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की जो तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, उसमें वह शरीर को चादर से ढकते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो देखकर यूजर्स अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने कुछ पहना नहीं हुआ है। यही कारण है कि उन्हें अपने शरीर को चादर से कवर करना पड़ा।
Photo Credit- Instagram
बेटे के सामने इस तरह से केक काटने के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स एक्ट्रेस को लताड़ते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ये देखकर शर्मिंदगी महसूस होती है कि मैं ऐसी पीढ़ी में हूं। जहां मां अपने बच्चे के सामने बिना कपड़ों के बैठे होने को गलत नहीं मानती हैं।' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'उनके कपड़े न जाने कहां गायब होते जा रहे हैं।' तीसरे यूजर ने सवाल पूछते हुए कहा, 'उसके कपड़े कहां हैं?'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।