Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amy Jackson को पहचानना हुआ मुश्किल, ट्रांसफॉर्मेशन पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस ने नए लुक पर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Wed, 27 Sep 2023 10:25 AM (IST)

    Amy Jackson New Look इंडियन सिनेमा में खूबसूरत एक्ट्रेस कहलाई जाने वालीं एमी जैक्सन पिछले कुछ दिनों से न्यू लुक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन लुक वायरल हो रहा है। नए कलेवर में एमी को देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब एक्ट्रेस ने बदलाव पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    Hero Image
    File Photo of Amy Jackson and Cillian Murphy

    नई दिल्ली, जेएनएन। चुनिंदा भारतीय फिल्में कर इंडिया में ठीकठाक फैन फॉलोइंग बनाने वाली एमी जैक्सन पिछले कुछ दिनों से ट्रोल की जा रही हैं। जिस खूबसूरती के लिए एमी ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं, उसी ब्यूटी के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। खासतौर पर भारतीय फैंस उनका नया लुक देखकर चौंक गए हैं। उनके लुक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है। इन सबसे परेशान होकर अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रोल्स को दिया जवाब

    एमी का न्यू लुक जैसे ही सामने आया, उन्हें लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें करना शुरू कर दिया। यहां तक कि उनका मुकाबला फिल्म 'ओपेनहाइमर' के सिलियन मर्फी से होने लगा। कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि न्यू लुक में एमी, सिलियन मर्फी का फीमेल वर्जन लग रही हैं। अपने बारे में नेगेटिव बातें करने वालों का मुंह बंद करने के लिए एमी ने अब ट्रांसफॉर्मेशन करने की वजह का खुलासा किया है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एमी ने कहा,

    ''मैं एक एक्टर हूं और अपने जॉब को सीरियसली लेती हूं। पिछले एक महीने से मैं यूके में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही हूं। मैं जो कैरेक्टर प्ले कर रही हूं, उसके लिए मुझे स्लिम होना था और अपना 100 परसेंट देना था। मुझे इसे लेकर अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है, खासतौर से भारतीय लोगों से। मैंने मेल को-एक्टर्स के साथ काम किया है, जिन्हें फिल्म के लिए अपने लुक में बदलाव करना होता है और इसके लिए उनकी तारीफ भी की गई। लेकिन जब एक महिला ऐसा अतरंगी मेकअप करती है, जो ब्यूटी को नहीं दर्शाता, तो वह आपको ट्रोल करने का हकदार समझने लगते हैं।''

    रजनीकांत के साथ कर चुकीं हैं काम

    एमी का जन्म 31 जनवरी, 1992 को Douglas में हुआ था। एमी मूल रूप से ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं। हिंदी फिल्मों में काम करने से पहले उन्होंने साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 'मद्रासपट्टिनम' नाम की फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था।

    धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा में वह पहचानी जाने लगीं और फिर उन्होंने हिंदी फिल्मों का रुख किया। उन्होंने प्रतीक बब्बर के साथ 'एक दीवाना' में काम किया, जिसका 'होसाना' सॉन्ग ब्लॉकबस्टर साबित हुआ। उन्हें रजनीकांत के साथ 'रोबोट 2.0' में भी काम करने के लिए जाना जाता है।