Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amy Jackson Trolled: इस लुक की वजह से बुरी तरह ट्रोल हुईं एमी जैक्सन, नेटिजंस को आई हॉलीवुड एक्टर की याद

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Thu, 21 Sep 2023 04:25 PM (IST)

    Amy Jackson Latest Pics बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इस बीच एमी जैक्सन की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं जिसके चलते अब उन्हें जमकर ट्रोल किया है। इसकी वजह एमी का लेटेस्ट लुक है। उनके इस लुक को देखकर नेटिजंस को इस हॉलीवुड एक्टर की याद आई है।

    Hero Image
    एमी जैक्सन का लुक देख भड़के लोग (Photo Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Amy Jackson Trolled For Latest Pics: ब्रिटिश मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं एमी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एमी जैक्सन ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इस फोटो में एमी के लुक को लेकर अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। एमी की इन फोटो को देखकर अब नेटिजंस एक्ट्रेस की तुलना 'ओपनहाइमर' मूवी फेम हॉलीवुड सुपरस्टार सिलियन मर्फी से कर रहे हैं।

    बुरी तरह से ट्रोल हुईं एमी जैक्सन

    बुधवार को एमी जैक्सन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में एमी रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस के मेकअप लुक और हेयर कट को देखकर नेटिजंस को हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी की याद आ गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson)

    एमी जैक्सन की इन फोटो पर तमाम लोग कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ''ये तो एक दम मिलियन मर्फी की तरह दिखाई दे रही हैं।'' दूसरे यूजर ने लिखा है- ''ओपनहाइमर में आपने कमाल का काम किया।''

    एक अन्य यूजर ने कहा है- ''मुझे नहीं पता कि ये आपका मेकअप है या फिर कोई सर्जरी, लेकिन सच में आप अपने मूल रूप में काफी ज्यादा हसीन दिखती हैं। आपका पिछला लुक 10/10 है, लेकिन आप इस तरह से सिलियन मत बनो। तुम बेहद खूबसूरत हो एमी, जिन्हें हमने फिल्मों में देखा है।'' इस तरह से तमाम लोग एमी जैक्सन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

    इन फिल्मों में नजर आई हैं एमी जैक्सन

    अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए एमी जैक्सन काफी जानी जाती हैं। लेकिन फिलहाल लेटेस्ट लुक लेकर उनका नाम चर्चा का विषय बना हुआ है। बतौर एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें ''सिंह इज बिलिंग, एक दीवाना था, आई, रोबोट और येवदु'' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। 

    ये भी पढ़ें- इस गाने ने शुभ को बनाया स्टार, जानिए कौन हैं ये पंजाबी सिंगर जिस पर लगा खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप