Amol Palekar की हीरोइन का इतना बदल गया लुक, एक समय पर सिनेमा में करती थीं राज
हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेसेज को लेकर हमेशा से चर्चा का बाजार गर्म रहा है। फिर चाहे वो नई अभिनेत्रियां हो या फिर पुराने दौर की अदाकारा। आज हम आपको अभिनेता अमोल पालेकर (Amol Palekar) की उस हीरोइन के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक वक्त पर अपनी बेबाक खूबसूरती को लेकर फैंस के दिलों पर राज करती थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी अभिनेत्रियां ऐसी रही हैं, जो अपने करियर के पीक पर सिनेमा में राज किया करती थीं। लेकिन समय-समय के साथ वह कहीं न कहीं गुमनामी के साये में खोकर रह गईं। इसी आधार पर आज हम आपको हिंदी सिनेमा की एक ऐसी वेटरन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 10 साल तक अदाकारी के फील्ड में शोहरत हासिल की।
इस एक्ट्रेस का नाम बिन्दिया गोस्वामी (Bindiya Goswami) है, जिन्होंने अभिनेता अमोल पालेकर की कल्ट कॉमेडी फिल्म गोलमाल से फैंस के दिलों को जीता। आइए जानते हैं कि आज वह कहां हैं और क्या कर रही हैं।
कहां गुम हैं अभिनेत्री बिन्दिया गोस्वामी?
बिन्दिया गोस्वामी 70 से लेकर 80 तक बतौर एक्ट्रेस सिनेमा जगत में एक्टिव रही थीं। अपनी बेबाक खूबसूरती और झील जैसी आंखों वाली बिन्दिया फैंस की फेवरेट मानी जाती थीं। इतना ही नहीं उन्होंने अदाकारी का हुनूर भी कूट-कूटकर भरा रहा, जिसके दम पर उन्होंने फिल्मी जगत में एक लंबी पारी खेली। गौर किया जाए बिन्दिया गोस्वामी को लेकर ताजा अपडेट की तरफ तो मौजूदा समय में वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं।
ये भी पढ़ें- जुनून ऐसा कि ‘हिटलर’ कहलाए! Rahul Rawail के गुस्से और काम के प्रति समर्पण का अनसुना किस्सा
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
उन्होंने 1985 में निर्देशक जेपी दत्ता संग शादी के बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया और तब से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। इनकी दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम निधि और सिद्धि हैं। निधि सिनेमा जगत की फेमस फिल्ममेकर हैं और वह आने वाले समय में बॉर्डर 2 को लेकर आ रही हैं।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
हालांकि, जब तक बिन्दिया गोस्वामी एक्टिंग के फील्ड एक्टिव रहीं, तब उन्होंने एक के बाद एक मूवीज में काम किया, जिनमें उन्होंने अपनी कमाल की अदाकारी की छाप छोड़ी। अब समय के साथ-साथ बिन्दिया का लुक काफी बदल गया है, जिसका अंदाजा आप उनकी इन लेटेस्ट फोटो को देखकर लगा सकते हैं।
बिन्दिया गोस्वामी की पॉपुलर मूवीज
शशि कपूर और संजीव कुमार स्टारर फिल्म मुक्ति के जरिए बिन्दिया ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनके करियर के लिए सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू हॉरर फिल्म जानी दुश्मन साबित हुई थी। आइए एक नजर बिन्दिया की कुछ पॉपुलर मूवीज के तरफ डालते हैं-
-
मुक्ति
-
खट्टा मीठा
-
जानी दुश्मन
-
खानदान
-
गोलमाल
-
खुद्दार
-
रंग बिरंगी
-
मेंहदी
इस तरह से 1977 से लेकर 1987 तक बिन्दिया गोस्वामी बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में एक्टिव रहीं। इस दौरान उन्होंने दो दर्जन से अधिक फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें- 'छोटी सी बात' समझकर जिस प्यार के लिए Amol Palekar ने करियर से किया 'गोलमाल', उसका आखिरी में हुआ ऐसा हाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।