Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्स भरने में शाह रुख खान से आगे निकले Amitabh Bachchan, इस साल चुकाया इतने करोड का कर

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 82 साल की उम्र में भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहते हैं। फिल्मों के साथ ही वह टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं। इस साल इनकम टैक्स भरने के मामले में उन्होंने शाह रुख खान को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि बिग बी ने इस साल कितनी कमाई की है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Mon, 17 Mar 2025 09:23 PM (IST)
    Hero Image
    टैक्स भरने में शाह रुख से आगे निकले अमिताभ (Photo Credit- Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अमिताभ बच्चन काम कर चुके हैं। 82 साल की उम्र में भी एक्टर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम करते नजर आते हैं। बड़े पर्दे के अलावा टीवी पर भी उनका जादू देखने को मिलता है। सोनी टीवी के पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को लंबे समय से बिग बी होस्ट कर रहे हैं। अब उन्होंने टैक्स भरने के मामले में बी टाउन के पॉपुलर एक्टर को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के गलियारों में एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की लिस्ट में शाह रुख खान का नाम शामिल किया जाता है। हर साल अभिनेता करोड़ों में इनकम टैक्स भरते हैं, लेकिन अब किंग खान का रिकॉर्ड फिल्म इंडस्ट्री से शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने तोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि इस फाइनेंशियल ईयर में उन्होंने कितना कर चुकाया है।

    इस साल अमिताभ ने की इतनी कमाई

    82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन काम को प्राथमिकता देते हैं। इन दिनों भी वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, लेकिन उनसे जुड़ी एक जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया है। यह उनके टैक्स भरने से जुड़ी है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 120 करोड़ का टैक्स भरा है। बता दें कि उनकी इनकम फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करने से आती है।

    ये भी पढ़ें- बगैर सबूत के बोफोर्स घोटाले में घसीटा गया था Amitabh Bachchan का नाम, सालों बाद चर्चा में आया विवाद

    Photo Credit- Instagram

    आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि जब इतनी राशि का भुगतान उन्होंने कर के रूप में किया है, तो एक्टर की कुल कमाई कितनी होगी। इस फाइनेंशियल ईयर में अमिताभ बच्चन ने 350 करोड़ की कमाई की है।

    भारत के सबसे बड़े टैक्सपेयर सेलिब्रिटी बने बिग बी

    रिपोर्ट की मानें, तो बिग बी ने 15 मार्च, 2025 को बकाया 52.50 करोड़ का टैक्स चुकाया है। अमिताभ के बारे में बता दें कि वह अनुशासन के लिए चर्चा में रहते हैं। वह टैक्स भरने के मामले में भी कभी लापरवाही नहीं बरतते हैं। इस बार भी उन्होंने समय पर टैक्स का भुगतान किया है।

    Photo Credit- Instagram

    इस साल 120 करोड़ टैक्स भरने के बाद उन्होंने शाह रुख खान को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, शाह रुख ने पिछले साल 92 करोड़ का इनकम टैक्स चुकाया था। ऐसे में बिग बी भारत के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं।

    ये भी पढ़ें- पत्नी जया बच्चन संग Amitabh Bachchan की 52वीं होली, इन सितारों ने भी धूमधाम से मनाया रंगों के त्योहार का जश्न