Avatar 2 को अमिताभ बच्चन ने किया रिव्यू, फिल्म की लंबाई पर भी दिया ओपिनियन
Amitabh Bachchan On Avatar 2 अमिताभ बच्चन ने फिल्म अवतार 2 की समीक्षा की है। उन्होंने इस फिल्म की सराहना की है। वहीं उन्होंने फिल्म की लंबाई और फिलोसोफी पर भी बात की है। अमिताभ बच्चन फिल्म कलाकार है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan On Avatar 2: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अवतार 2 की समीक्षा की है। उन्होंने जेम्स कैमरून के निर्देशन बनी फिल्म की सराहना की है।
अमिताभ बच्चन ने अवतार द वे ऑफ वाटर देखने के बाद ब्लॉग लिखा है
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, 'अवतार द वे ऑफ वाटर को देखने के बाद मेरे कई अलग-अलग मत है। कई लोगों को लगता है कि फिल्म बहुत लंबी है और वे इसे देखने के लिए लंबे समय तक नहीं बैठ पाते। मुझे लगता है लोगों को फिल्म की फिलोसोफी समझने की आवश्यकता है। प्रकृति के साथ न खेले, अन्यथा वह आपसे बदला लेगी।' इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने पानी का महत्व बताया। उन्होंने आगे कहा है, 'पानी हमारे जीवन का बहुत ही अनमोल अंग है। हमारा जन्म पानी से हुआ है और पानी से ही खत्म होगा।'
जेम्स कैमरून ने फिल्म की लंबाई को लेकर बात की थी
इसके पहले फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून ने द एंपायर मैगजीन से कहा था, 'मैं नहीं चाहता कि कोई भी फिल्म की लंबाई को लेकर कुछ भी कहे। मैं पहले ही बताना चाहता हूं कि फिल्म की लंबाई को लेकर मैं कुछ भी नहीं सुनूंगा। आजकल लोग पांच 5 घंटे की वेब सीरीज देख लेते हैं। मेरी फिल्म उसके मुकाबले कम है।'
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को फैन ने दी सलाह, कहा, 'पठान ऑलरेडी डिजास्टर हैं, रिटायरमेंट ले लो', मिला ये जवाब
अवतार 2 ने कमाई के मामले में टॉप गन मेवरिक को पीछे छोड़ दिया है
इस बीच अवतार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। यह फिल्म डेढ़ मिलियन डॉलर कमाने के क्लब में शामिल हो गई हैं। वहीं इसने 2022 में भी सबसे ज्यादा कमाई की है। इस फिल्म ने टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक को भी पीछे छोड़ दिया है। अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अभी भी रिकॉर्ड तोड़ व्यापार कर रही है। इसके चलते यह फिल्म 3 बिलियन डॉलर के क्लब में शामिल हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।