Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    56 साल पहले बुरी तरह फ्लॉप हुई थी Amitabh Bachchan की यह 'लव स्टोरी', अब Netflix पर कर रही ट्रेंड

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 02:48 PM (IST)

    Amitabh Bachchan Film Trending On Netflix: अमिताभ बच्चन स्टारर 56 साल पहले रिलीज हुई फिल्म कुछ दिन पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और अब टॉप फिल्मों में ट्रेंड कर रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी है यह फिल्म ?

    Hero Image

    नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही अमिताभ-जया की फिल्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन की 70 और 80 के दशक में रिलीज हुई फिल्मों का क्रेज ही अलग है। इस दौर में अमिताभ को एंग्री यंग मैन का तमगा हासिल हुआ था हालांकि इसी बीच उनकी कई लव स्टोरीज भी आईं जिनमें उन्होंने एक सॉफ्ट बॉय का किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोले, दीवार और जंजीर जैसी फिल्मों के बाद अमिताभ बच्चन ने 1981 में एक ऐसी फिल्म दी जो लव स्टोरी थी और इसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म की इतनी चर्चा हुई कि आज के दौर में भी लव ट्रायंगल की बात की जाती है तो इस फिल्म को जरूर याद किया जाता है, दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा और उनकी पत्नी जया भादुड़ी ने भी काम किया था।

    यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor ने खोली बॉलीवुड में नेपोटिज्म की पोल, क्या आप सहमत हैं 'बेबो' की इस बात से?

    कौन सी है यह फिल्म?

    अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वह है सिलसिला (Silsila)। जी हां यशराज की अन्स क्लासिक फिल्मों के साथ 14 नवंबर को सिलसिला को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया, जहां यह ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म 1981 में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें अमिताभ, जया और रेखा के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया था। इसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और शिव हरि, शिवकुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया इसके म्यूजिक डायरेक्टर थे।

    amitabh bachchan (17)

    बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी फिल्म

    हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म की चर्चा तो बहुत हुई वहीं इसके गाने भी बहुत हिट हुए लेकिन उस वक्त यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। जब ये फिल्म रिलीज हुई थी तो उस दौर में अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के किस्से खूब चर्चा में थे लेकिन इसके बावजूद इसे कमर्शियल सफलता नहीं मिल सकी।

    amitabh bachchan (18)

    गानों ने मचाया था तहलका

    इस फिल्म की कहानी अमित (अमिताभ बच्चन), चांदनी (रेखा) और शोभा (जया बच्चन) के लव ट्रायंगल के ईर्द गिर्द बुनी गई थी। इसमें अमित और चांदनी एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं लेकिन कहानी में मोड़ तब आ जाता है जब मजबूरी में उसे अपने भाई की मंगेतर शोभा से शादी करनी पड़ती है। यह कहानी उस वक्त सिनेमाघरों में छाप नहीं छोड़ सकी लेकिन इसके गानों ने खूब चर्चा बटोरी और फिल्म के तीन गाने, 'देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले', 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' और 'ये कहां आ गए हम' सुपरहिट हुए और आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। इन गानों को अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशराय बच्चन और जावेद अख्तर ने लिखा था और किशोर कुमार-लता मंगेशकर ने इन्हें आवाज दी।

    amitabh bachchan (19)

    यह भी पढ़ें- Netflix पर आते ही Must Watch बनी ये नई वेब सीरीज, थ्रिल से भरपूर है 6 एपिसोड की कहानी