Amitabh Bachchan को इस डायरेक्टर ने पहली बार ऑफर किए थे 1 करोड़, मूवी हो गई थी सुपरहिट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को पहली बार 1 करोड़ रुपये की फीस का प्रस्ताव एक ऐसी फिल्म के लिए मिला था जिसके डायरेक्टर की वह डेब्यू फिल्म थी। आइए इस फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। फिल्मी दुनिया के सभी पॉपुलर निर्माता उनके साथ काम करना चाहते हैं। बिग बी अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। इन दिनों वह फिल्मों के अलावा अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हिंदी सिनेमा में एक्टर अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन आपको इस बारे में अंदाजा नहीं होगा कि एक्टर को कब और किस फिल्म के लिए पहली बार 1 करोड़ रुपेय ऑफर हुए थे।
अमिताभ बच्चन उस समय से सिनेमा में काम कर रहे हैं, जब स्टार्स को लाखों में फीस मिलती थी, लेकिन आज के समय में करोड़ में फीस मिलना आम बात हो गई है। आज बात उस फिल्म की कर रहे हैं, जिसके लिए डायरेक्टर उन्हें 1 करोड़ रुपये फीस देने के लिए तैयार हो गया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
इस फिल्म के लिए बिग बी को मिली थी मोटी रकम
यहां हम जिस फिल्म का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम 'आज का अर्जुन' है। इसमें बिग बी के साथ जया प्रदा ने लीड रोल की भूमिका निभाई थी। वहीं, इसके निर्देशन की जिम्मेदारी के सी बोकाड़िया ने अपने कंधों पर उठाई थी। कमाल की बात यह है कि इस फिल्म के जरिए ही उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले वह बतौर प्रोड्यूसर काम करते थे।

Photo Credit- IMDb
यह भी पढ़ें- 50 साल पहले कितने रुपये में बिकी थी शोले की टिकट, जानकर हो जाएंगे हैरान
इस फिल्म के बारे में एक इंटरव्यू में के सी बोकाड़िया बात कर चुके हैं। इसके लिए वह अमिताभ बच्चन को साइन करना चाहते थे, लेकिन उनके मैनेजर थोड़ा संकोच में थे, क्योंकि यह बोकाड़िया की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी। इस वजह से मैनेजर ने बिग बी की फीस 80 लाख बताई, जबकि फीस 70 लाख ही थी।
बिग बी ने नहीं लिए थे 1 करोड़
बोकाड़िया ने अपनी बात पूरी करेत हुए आगे कहा था कि 'अमिताभ के उस समय के मैनेजर को लगा कि फीस ज्यादा सुनने के बाद मैं मना कर दूंगा। लेकिन मैंने जवाब देते हुए कहा कि इतने बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने के लिए मैं 1 करोड़ रुपये भी दे सकता हूं। उस समय शायद ही किसी अभिनेता को इथनी मोटी रकम बतौर फीस मिलती थी।

Photo Credit- IMDb
डायरेक्टर ने इस बात से भी पर्दा उठाया कि शूटिंग के दौरान बिग बी संग उनकी बॉन्डिंग इतनी मजबूत हो गई थी कि उन्होंने 1 करोड़ की जगह केवल 70 लाख ही लिए थे, जो उनकी फीस उस समय थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।