Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 साल पहले कितने रुपये में बिकी थी शोले की टिकट, जानकर हो जाएंगे हैरान

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:46 PM (IST)

    इस साल भारतीय सिनेमा की बेहतरीन कल्ट फिल्मों में से एक शोले अपनी रिलीज के 50 साल पूरे करने जा रही है। इतने सालों बाद भी इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच वही क्रेज है। शोले के बारे में वैसे तो कई दिलचस्प बाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि उस वक्त शोले की एक टिकट कितने में बिकी थी।

    Hero Image
    1975 में कितने में बिकी शोले की टिकट

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शोले, एक ऐसी फिल्म जिसके बारे में जितनी बात की जाए उतनी कम है। यह एक ऐसी फिल्म है जो बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के बीच लोकप्रिय हुई। फिल्म के गाने, डायलॉग, कैरेक्टर, कहानी मास्टरपीस साबित हुए। हालांकि एक कल्ट फिल्म होने के बावजूद उस वक्त इस फिल्म की एक टिकट का प्राइज जानकर आप चौंक जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने की थी शोले की टिकट

    अमिताभ बच्चन ने रविवार को हमेशा की तरह अपने फैंस से मिलने के बाद अपने ब्लॉग पर कुछ पुरानी यादें शेयर कीं। जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा शोले के टिकट ने, उन्होंने इस अगस्त में फिल्म की 50वीं वर्षगांठ से पहले, 1975 का एक दुर्लभ 20 रुपये का 'शोले' टिकट भी शेयर किया। सिर्फ 20 रुपये थी। फैंस के लिए ये काफी दिलचस्प चीज थी, 'शोले' का एक टिकट, जो लगभग पां च दशक बाद भी उनके पास है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Dharmender की वजह से मिला था Amitabh Bachchan को 'शोले' में काम, बिग बी के लिए करनी पड़ी थी सिफारिश

    अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "शोले का टिकट... संभाल कर रखा गया है... 20!! कीमत... !!!!!?? मुझे बताया गया है कि आजकल थिएटर हॉल में एक एयरेटेड ड्रिंक की कीमत यही है... क्या यह सच है? तब से अब तक कितना कुछ बदल गया है"। बिग बी ने मजाक में पुराने टिकट की कीमत की तुलना आज के सिनेमाघरों में मिलने वाले सॉफ्ट ड्रिंक से की, जबकि मल्टीप्लेक्स में एक कप की कीमत 180 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होती है।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

     शोले की 50वीं सालगिरह

    1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की 'शोले' भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इस अगस्त में इसके 50 साल पूरे हो जाएंगे। फिल्म 15 अगस्त 1975 के दिन रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अमजद खान, जया बच्चन और संजीव कुमार जैसे कलाकार शामिल थे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ ने हाल ही में 'कल्कि 2898 ईस्वी' में अश्वत्थामा की भूमिका के लिए तारीफें बटोरी, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन भी थे। इस फिल्म ने दुनिया भर में 1042.25 करोड़ रुपये की कमाई की। वे रिभु दासगुप्ता की आगामी थ्रिलर 'सेक्शन 84' में डायना पेंटी और निमरत कौर के साथ दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें- ईरान में Sholay के 50 साल पूरे होने काे जश्न, धर्मेंद्र-अमिताभ की फिल्म को इस तरह दिया सम्मान