Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान में Sholay के 50 साल पूरे होने काे जश्न, धर्मेंद्र-अमिताभ की फिल्म को इस तरह दिया सम्मान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:06 PM (IST)

    धर्मेंद्र-अमिताभ बच्चन स्टारर शोले 1975 में रिलीज हुई थी लेकिन आज भी इसके डायलॉग उतने ही फेमस हैं जितने तब थे। फिल्म को ना सिर्फ भारत में बल्कि अन्य देशों में भी खूब सराहना मिली। यहां तक कि अब रिलीज के 50 साल बाद भारत समेत अन्य देश भी इसका जश्न मना रहे हैं।

    Hero Image
    ईरान में Sholay के 50 साल पूरे होने का जश्न

    एंटरटेनमेंट डेस्क,  नई दिल्ली। शोले एक ऐसी फिल्म जिसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक ऊंचा स्थान हासिल है, फिल्म के डायलॉग से लेकर इसके किरदार, गाने, कहानी सबकुछ आज भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर रटे हुए हैं। शोले 1975 में रिलीज हुई थी और इसमें धर्मेंद्र-अमिताभ ने लीड रोल प्ले किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शोले' एक ऐसी फिल्म बनी जिसका हर एक कैरेक्टर फेमस हुआ। रिलीज के 50 साल भी शोले का क्रेज वैसा का वैसा ही है। लेकिन आपको बता दें ये क्रेज सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनिया के दूसरे देश भी फिल्म के बड़े प्रशंसक हैं।

    यह भी पढ़ें- Sholay में गब्बर सिंह को नहीं ले गई थी पुलिस, ठाकुर ने ऐसे बेरहम होकर लिया था बदला, क्यों बदलना पड़ा क्लाइमेक्स?

    ईरान मना रहा जश्न

    शोले की 50वीं एनिवर्सरी से एक महीने पहले, ईरान ने अपने एक अखबार के पूरे पन्ने पर 1975 की इस लोकप्रिय फिल्म और उसकी टीम को सम्मानित किया। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन और अमजद खान जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था और सलीम खान व जावेद अख्तर की जोड़ी ने इसे लिखा था।

    मुंबई स्थित इस्लामी गणराज्य ईरान के आधिकारिक एक्स पेज के अनुसार, शोले के आज भी ईरान में बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं। बुधवार को, इस पेज ने ईरानी अखबार की एक कटिंग शेयर की, जिसमें शोले की 50वीं रिलीज एनिवर्सरी पर एक पूरे पेज पर फिल्म और उसकी स्टारकास्ट की सरहना कर जश्न मनाया गया।

    पोस्ट में कहा गया कि ईरानी अभिनेता नवीद ममजा ने अमजद खान के फेमस खलनायक गब्बर सिंह पर आधारित एक ईरानी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी। शोले को 50 साल का हो गए और ईरान आज भी याद करता है।

    ईरान की इस पोस्ट की सोशल मीडया यूजर्स खूब सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दोस्ती की अपनी बेहतरीन कहानी के साथ, शोले ईरान में एक याद बन गई, इतना कि कई ईरानी आज भी बॉलीवुड को इस महाकाव्य से जोड़ते हैं।’ एक ने लिखा- ईरानी अभिनेता नवीद ममजा ने एक बार गब्बर सिंह से प्रेरणा ली थी और एक खलनायक की भूमिका के लिए उनके खतरनाक हाव-भाव की नकल की थी।

    यह भी पढ़ें- Sholay के 'सांभा' की बड़ी बेटी आज फिल्मी दुनिया में हैं बड़ी स्टार, विदेशों में भी लहराया है सफलता का झंडा