Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Hospital Visit: हॉस्पिटल पहुंचे अमिताभ बच्चन, फैंस की बढ़ी चिंता

    Updated: Fri, 15 Mar 2024 02:33 PM (IST)

    Amitabh Bachchan को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के (Project K) अभिनेता को अस्पताल पहुंचे हैं। इस सूचना के सामने आने के बाद बिग बी के फैंस के चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि अपने रूटीन चेकअप की वजह से अमिताभ बच्चन मुंबई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल गए हैं।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है (Photo Credit-X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी हर एक अपडेट आए दिन सामने आती रहती है, जो फैंस के बीच चर्चा का विषय बना रहता। लेकिन फिलहाल बिग बी को लेकर जो खबर सामने आ रही है, उससे उनके प्रशंसकों को झटका लगने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है की तबीयत नासाज होने की वजह से अमिताभ बच्चन मुंबई के निजी हॉस्पिटल में पहुंचे हैं। इस जानकारी के सामने आने के बाद उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है। इसके अलावा बिग बी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। 

    क्यों अस्पताल पहुंचे अमिताभ बच्चन

    15 मार्च को अमिताभ बच्चन का नाम हॉस्पिटल विजिट को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक रूटीन चेकअप को लेकर बिग बी ने अस्पताल का रुख किया है। उनको लेकर कई तरह की खबरें इस समय तूल पकड़ कर रही हैं।

    तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने हार्ट की सर्जरी कराई है। जबकि अन्य खबरों में ये भी कहा जा रहा कि बिग बी के पैर की एंजोप्लास्टी भी हुई है। हालांकि इन दावों का कोई आधिकारिक प्रमाण नहीं मिल रहा है। 

    शु्क्रवार को अभी थोड़ी देर पहले अमिताभ बच्चन अपने एक्स अकाउंट पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- आंखें खोल देख लो, कान खोल सुन लो, मुंबई माझी की होगी जय जयकार। दरअसल बिग बी का ये ट्वीट उनकी आईएसपीएल क्रिकेट टीम के लिए और इससे ये भी अंदाजा लगाया सकता है कि वह अस्पताल सिर्फ नियमित जांच के लिए गए हैं, न कि एडमिट होने के लिए।

    इस मूवी में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन 

    बीते साल अमिताभ बच्चन एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर गणपत में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। गौर करें उनकी अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम प्रोजेक्ट के, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

    ये भी पढ़ें- 'जुम्मा-चुम्मा' का हुक स्टेप देख भड़क गए थे अमिताभ बच्चन, वल्गर बता डांस से कर दिया था इंकार, जानें फिर कैसे हुआ शूट?