Rajesh Khanna की नातिन संग स्पॉट हुए Amitabh Bachchan के नाती अगस्त्य नंदा, पैप्स को देखते ही भागीं नाओमिका
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) अपने दादा की तरह फिल्मों में नाम कमाने के लिए एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की नातिन नाओमिका सरन के साथ वह काम करेंगे। हाल ही में दोनों को एक प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) जल्द ही बड़े पर्दे पर नई अभिनेत्री के साथ नजर आने वाले हैं। ये अभिनेत्री कोई और नहीं राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की नातिन नाओमिका सरन (Naomika Saran) हैं। दोनों कई बार साथ में स्पॉट हो चुके हैं। एक बार फिर दोनों को साथ में देखा गया है।
नाओमिका सरन पहले तो लाइमलाइट से दूर थीं, लेकिन जैसे ही उनके डेब्यू की खबर आ रही है, वो कई बार इवेंट या फिर प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर स्पॉट होकर हेडलाइंस में छा जाती हैं। हाल ही में, वह अगस्त्य नंदा के साथ देखी गईं जिसके बाद उनके डेब्यू को लेकर एक बार फिर चर्चा जोरों पर हो रही है।
अगस्त्य के साथ दिखीं राजेश की नातिन
दरअसल, बीते दिन राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन मुंबई में स्थित मैडॉक ऑफिस के बाहर स्पॉट हुईं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नाओमिका ऑफिस से बाहर निकल रही हैं, लेकिन तुरंत बाद वह अंदर चली जाती हैं और दरवाजे के पीछे छुप जाती हैं। इसके बाद अगस्त्य नंदा ऑफिस से बाहर निकलते हैं।
यह भी पढ़ें- खूबसूरती में टॉप हीरोइनों पर भारी पड़ती हैं Rajesh Khanna की नातिन, Hot Photos से नहीं हटा पाएंगे नजरें!
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य ने ब्लू डेनिम जींस के साथ ग्रे कलर की शर्ट कैरी की और व्हाइट स्नीकर्स के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। वह सिंपल लुक में भी चार्मिंग लग रहे थे। बात करें नाओमिका की तो वह भी सिंपल अंदाज में प्यारी लग रही हैं। उन्होंने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ ब्लू शर्ट कैरी की और खुले बालों में वह खूबसूरत लग रही हैं।
किस फिल्म में दिखेंगे अगस्त्य और नाओमिका?
लंबे समय से चर्चा हो रही है कि राजेश खन्ना की नातिन और रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं जिसका निर्माण दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले करेंगे। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा होने वाली है। हालांकि, अभी तक फिल्म से जुड़ा कोई ऑफिशियल अपडेट जारी नहीं किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।