Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan ने 35 साल बाद इस शख्स को तोहफे में दी 'शहंशाह' वाली खास जैकेट, बिग बी के लिए लकी रही थी फिल्म

    Amitabh Bachchan Gifts His Shahenshah Steel Arm Jacket शहंशाह 1988 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी जिसने अमिताभ के गिरते रुतबे को सम्भाला था। अमिताभ की जैकेट उस दौर में काफी लोकप्रिय हुई थी।

    By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 21 Mar 2023 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    Amitabh Bachchan Gifts His Shahenshah Steel Arm Jacket. Photo- Twitter/Amitabh Bachchan

    नई दिल्ली, जेएनएन। शहंशाह, अमिताभ बच्चन के करियर की यादगार फिल्मों में शामिल है। इस फिल्म में उन्होंने एक खास तरह की जैकेट पहनी थी, जिसकी एक बाजू स्टील के तारों से बनी हुई थी। यह जैकेट आज भी अमिताभ के फैंस के जहन में बसी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर, एक फैन ऐसा है, जो अब इस जैकेट को करीब से देख सकेगा और अपने पास कीमती याद के तौर पर रख सकेगा, क्योंकि बिग बी ने यह जैकेट अपने इस फैन को गिफ्ट कर दी है। इसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया में खुद ही किया है। 

    तोहफा मिलने पर जाहिर की खुशी

    तुर्की अललशिख नाम के ट्विटर एकाउंट से अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह की फोटो लगाकर लिखा गया था- दुनिया के बेहतरीन और दिग्गज कलाकारों में शामिल, आप सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सम्मान की बात हैं। आपने जो तोहफा भेजा है, उसके लिए बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए मायने रखता है। 

    बिग बी ने इस थैंक्यू नोट को रीट्वीट करते हुए लिखा- मेरे प्यारे और सबसे विचारशील दोस्त, यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि आपको स्टील आर्म वाली जैकेट का तोहफा मिल गया है, जिसे मैंने अपनी फिल्म शहंशाह में पहना था। किसी दिन मैं आपको बताऊंगा कि मैंने इसे कैसे हासिल किया था। आपको मेरी तरफ से प्यार।  

    शहंशाह ने पलट दिया अमिताभ बच्चन का बुरा समय 

    शहंशाह 1988 में 12 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन टीनू आनंद ने किया था। फिल्म की कहानी इंदर राज आनंद ने लिखी थी और स्क्रीनप्ले संतोष सरोज का था। इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट जया बच्चन को दिया गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, प्राण, कादर खान और अमरीश पुरी ने अहम किरदार निभाये थे।

    फिल्म में अमिताभ ने विजय कुमार श्रीवास्तव नाम का किरदार निभाया था, जो दिन में घूसखोर और डरपोक पुलिस अफसर होता है, मगर रात में विजिलांटे बन जाता है और अपराधियों की खोज खबर लेने सड़कों पर निकलता है। फिल्म का टाइटल ट्रैक 'अंधेरी रातों में...' काफी लोकप्रिय हुआ था। वहीं, बिग बी का मोनोलॉग- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं- आज भी याद किया जाता है।

    शहंशाह, ऐसे वक्त में रिलीज हुई थी, जब बतौर स्टार अमिताभ बच्चन का करियर डगमगाने लगा था। उनका स्टारडम खतरे में पड़ने लगा था। मगर, इस फिल्म की सफलता ने बाजी पूरी तरह पलट दी और अमिताभ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज करने लगे थे।