Ajay Devgn ने शेयर किया फिल्म 'मेजर साब' का किस्सा, बताया- तीन माले से नीचे कूदे थे बिग बी
Ajay Devgn And Amitabh Bachchan फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग सेट पर अमिताभ बच्चन को चोट लगी है। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इसी बीच अयज देवगन ने भी बिग बी संग फिल्म मेजर साहब का एक पुराना किस्सा शेयर किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Ajay Devgn And Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर सोमवार की सुबह एक ऐसी खबर सामने आई, जिससे उनके फैंस काफी परेशान हो गए। दरअसल, बिग बी पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे है।
ऐसे में अब उनके साथ सेट पर एक हादसा हुआ और उन्हें चोट लग गई। इस बात की जानकारी एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में खुद फैंस को दी थी। इसी बीच अब एक्टर अजय देवगन ने भी बिग बी के साथ हुए हादसे पर अपना रिएक्शन दिया है।
अमिताभ के साथ हुए हादसे पर अजय देवगन का रिएक्शन
सोमवार दोपहर करीब 2 बजकर 18 मिनट पर अजय देवगन की फिल्म भोला का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस दौरान एक्टर ने बिग बी को याद किया और उन्होंने फिल्मों के एक्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि- अब ऐसा है कि हमारा काम मुश्किल होते हुए भी आसान हो गया है। जब मिस्टर बच्चन एक्शन किया करते थे, उस दौर में न गद्दे होते थे। न किसी तरह की सेफ्टी, कोई केबल/तार भी नहीं होते थे।
'मेजर साब' की शूटिंग में तीन माले से नीचे कूदे थे बिग बी
इतना ही नहीं उन्होंने बिग बी का एक पुराना किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि- मिस्टर बच्चन ने तो ऐसे शॉट्स दिए हैं कि आप इमेजिन भी नहीं कर सकते। फिल्म 'मेजर साब' की शूटिंग के दौरान तीन अमिताभ बच्चन तीन माले की ऊंचाई से कूद गए थे।
मैंने उनसे कहा कि ये शॉट नहीं करते हैं। डुप्लिकेट (बॉडी डबल) का इस्तेमाल करके वर्कआउट हो जाएगा। हम दोनों को वहां से कूदना था। उन्होंने जोर देकर कहा कि करते हैं न! उस फिल्म की शूटिंग के टाइम भी हम लोग घायल हो गए थे। काम को उनका लेकर उनका पैशन ऐसा ही है।
यह भी पढ़ें- Entertainment Top News 6th March: प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल' का ट्रेलर, शिल्पा ने परिवार संग किया होलिका दहन
एक्शन करने का रिस्क अब कम हुआ है
इतना ही नहीं आगे एक्टर ने कहा फिल्मों में अब एक्शन करने का रिस्क पहले के मुकाबले से काफी कम हो गया है। सेफ्टी की व्यवस्था टाइट हो गई है। पहले तो सब कुछ खुद करना पड़ता था। अब सेट पर डॉक्टर्स और एम्बुलेंस होती है। एक्शन के लिए सेट पर अब केबल/तार भी होते हैं। इसलिए अब ये थोड़ा आसान हो गया है।
दर्शकों को पसंद आया भोला का ट्रेलर
एक बार भी अजय देवगन अपने एक्शन अवतार में नजर आने वाले है। फिल्म भोला एक्शन थ्रिलर है, जिसे उन्होंने खुद ही डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अजय के साथ तबू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।