Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bholaa Trailer Reaction: भोला का ट्रेलर देख लोगों में मची सनसनी, रिलीज से पहले ही फिल्म को बताया पठान से बेहतर

    Bholaa Trailer Twitter Reaction अजय देवगन और तब्बू की फिल्म भोला का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था। अब सोमवार को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 06 Mar 2023 06:41 PM (IST)
    Hero Image
    Ajay Devgn And Tabu Starrer Bholaa Trailer Twitter Reaction

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa Trailer Twitter Reaction: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म भोला का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। टीजर की तरह ही फिल्म के ट्रेलर ने भी दर्शकों को इंप्रेस किया। भोला के एक्शन सीन, डायलॉग और गानों ने अजय के फैंस के बीच सनसनी मचा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइट सीन की हुई तारीफ

    भोला का ट्रेलर सामने आते ही ट्विटर पर रिएक्शन आने लगे हैं। इनमें ज्यादातर लोगों ने फिल्म की तारीफ की और फिल्म के रिलीज के लिए एक्साइटेड नजर आए। ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'बाइक चेज सीक्वेंस और त्रिशूल फाइट सीक्वेंस- ये 2 एक्शन सीन 3डी में देखने में बहुत मजा आएगा।'

    भोला बॉक्स ऑफिस पर करेगी कमाल

    एक अन्य यूजर ने कहा, 'लास्ट एक्शन सीन कमाल का है, अजय देवगन ने कमाल की फिल्म बनाई है...जबरदस्त ओपनिंग के लिए फिल्म पूरी तरह तैयार है।'

    ओरिजनल फिल्म से बेहतर है भोला

    ओरिजनल फिल्म कैथी से बेहतर बताते हुए एक यूजर ने कहा, 'ट्रेलर देखने के बाद मैं ये कह सकता हूं कि ये ओरिजिनल फिल्म से कहीं ज्यादा बेहतर है। फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं अजय देवगन।'

    ट्रेलर मचाई सनसनी

    भोला के गाने की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, 'आज फिर जीने की तमन्ना ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। ट्रेलर आग लगा देने वाला है...मैं फिल्म को थिएटर में देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं।'

    पठान से बेहतर लगा भोला

    पठान से भोला की तुलना करते हुए एक यूजर ने कहा, 'डायरेक्शन, विजुअल और सिनेमेटोग्राफी देखी जाए तो भोला का ट्रेलर पठान से कहीं ज्यादा बेहतर है।'

    भोला की स्टारकास्ट

    भोला की स्टार कास्ट में कई मंझे हुए कलाकार शामिल हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ दीपक डोबरियाल, शरद केलकर जैसे बड़े स्टार नजर आएंगे। ट्रेलर में भी इनकी एक इंप्रेस करने वाली झलक देखने को मिल रही है।

    तब्बू बनीं पुलिस

    भोला में तब्बू पुलिस के किरदार में हैं, जबकि दीपक डोबरियाल विलेन के रोल में हैं।  भोला 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म को 3डी और आईमैक्स में दोनों में रिलीज किया जाएगा।