Amitabh Bachchan ने शेयर किया पति-पत्नी पर जोक...क्या होगा Jaya Bachchan का रिएक्शन?
Amitabh Bachchan Cracks Pati Patni Joke अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पति-पत्नी के ऊपर एक जोक शेयर किया है। क्या जया बच्चन इसपर देंगी कोई जवाब? ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं तो आपको पता ही होगा कि वो सोशल प्लैटफॉर्म पर कितने मजाकिया हैं। अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने ट्वीट्स और पोस्ट के जरिए जोक्स क्रैक करते रहते हैं। जोक्स के अलावा अगर किसी को ट्विटर लताड़ लगानी होतो भी अमिताभ बच्चन पीछे नहीं हटते हैं। वैसे अमिताभ बच्चन का सेंस ऑफ ह्यूमर कितना गजब का है ये बात तो सभी जानते हैं।
इसी बीच अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर (Twitter) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक ऐसे पोस्ट किया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो जया बच्चन (Jaya Bachchan) के लिए लिखा गया है। दरअसल अमिताभा ने सोशल अकाउंट पर पती-पत्नी से जुड़ा एक जोक शेयर किया है जो काफी फनी है। जोक की दो खास बाते हैं। पहली, वो पति-पत्नी के ऊपर है दूसरी इस समय देश में चल रहे चुनावी मौसम के ऊपर भी वो फिट बैठ रहा है।
अमिताभ ने लिखा, पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को...
View this post on Instagram
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है। मजे की बात ये है कि इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने अपनी फोटो भी शेयर की है जिसमें वो खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं। अब उनका ये जोक किस तरफ इशारा कर रहे हैं ये तो अमिताभ बच्चन की बहतर जानते होंगे। बहराल, ये जानना दिलचस्प होगा कि जया बच्चन का इस जोक के बाद कैसा रिएक्शन रहा होगा। हालांकि वह सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन जरूर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। अब देखना होगा कि शहंशाह के बेटे और बहू जया की तरफ से कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।
T 3140 -" पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल,
सिनेमा, और न जाने कहां- कहां घुमाते थे
शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते..
पति- क्या तुमने कभी किसी को...
चुनाव के बाद प्रचार करते देखा है " ~ Ef 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2019

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।