अमिताभ बच्चन ने भरा इतने करोड़ रूपये का Income Tax, बॉलीवुड में सबसे अधिक
अमिताभ ने हाल ही में बिहार मुजफ्फरपुर 2084 किसानों के ऋण चुकता करने के लिए आर्थिक मदद की थी। ...और पढ़ें

अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि जारी किये गए एक बयान में की है। बिग बी 76 साल की उम्र में आज भी लगातार काम कर रहे हैं और फिल्म स्टार के रूप में सबसे अधिक ब्रांड एंडोर्समेन्ट करने वालों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बदला हिट रही है और फिल्म ने तगड़ी कमाई भी की है।
अमिताभ ने हाल ही में बिहार मुजफ्फरपुर 2084 किसानों के ऋण चुकता करने के लिए आर्थिक मदद की थी। यही नहीं उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के आर्थिक मदद की थी और 10-10 लाख रूपये दिये थे ।
जल्द ही बिग बी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे। फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।