Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन ने भरा इतने करोड़ रूपये का Income Tax, बॉलीवुड में सबसे अधिक

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 13 Apr 2019 12:41 AM (IST)

    अमिताभ ने हाल ही में बिहार मुजफ्फरपुर 2084 किसानों के ऋण चुकता करने के लिए आर्थिक मदद की थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन ने भरा इतने करोड़ रूपये का Income Tax, बॉलीवुड में सबसे अधिक

     मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की अवधि के लिए 70 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स भरा है। ये बॉलीवुड में किसी भी कलाकार की तरफ से इस पीरियड में भरा गया सबसे अधिक टैक्स है।

    अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि जारी किये गए एक बयान में की है। बिग बी 76 साल की उम्र में आज भी लगातार काम कर रहे हैं और फिल्म स्टार के रूप में सबसे अधिक ब्रांड एंडोर्समेन्ट करने वालों में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बदला हिट रही है और फिल्म ने तगड़ी कमाई भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ ने हाल ही में बिहार मुजफ्फरपुर 2084 किसानों के ऋण चुकता करने के लिए आर्थिक मदद की थी। यही नहीं उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के आर्थिक मदद की थी और 10-10 लाख रूपये दिये थे ।

    जल्द ही बिग बी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिखेंगे। फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।