India-Pak तनाव के बीच अमिताभ बच्चन के ब्लैंक ट्वीट देख हैरान हुए यूजर्स, उठाए ऐसे सवाल
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस समय में सिनेमा से जुड़े ज्यादातर सितारे भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए करते नजर आ रहे हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन के एक्स अकाउंट के हालिया ट्वीट्स ने सभी का ध्यान खींच लिया है। आइए जानते हैं कि यूजर्स दिग्गज अभिनेता की पोस्ट को देखने के बाद क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्मों में सक्रिय रहते हैं। इसके साथ ही, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लगातार नए ट्वीट्स करते हैं। भारत-पाक के बीच चल रही युद्ध जैसी स्थिति के बीच उनके कुछ ब्लैंक ट्वीट्स ने लोगों को हैरान कर दिया है। जहां सिनेमा से जुड़े तमाम स्टार्स देश और सेना के साथ खड़ा होने की बात कर रहे हैं। ऐसे में बिग बी के ब्लैंक ट्वीट्स देखने के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
अमिताभ बच्चन एक्स प्लेटफॉर्म पर अक्सर हर तरह के विषय पर खुलकर बात करते हैं। इन दिनों वह ब्लैंक ट्वीट्स कर रहे हैं। बता दें कि एक्टर ने 22 अप्रैल 2025 को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था कि 'T 5355- The Silent X Chromosome deciding the brain...' इसके बाद उन्होंने 23 अप्रैल से लेकर लगातार 9 मई तक हर दिन ट्वीट किया, लेकिन उसमें कुछ लिखने की जगह रोजाना के ट्वीट में संख्या को बदलते रहे।
फैंस उठा रहे हैं अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स पर सवाल
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के ट्वीट्स देखकर लोग हैरान हो गए हैं। ज्यादातर यूजर्स उनके एक्स पोस्ट का मतलब समझ नहीं पा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तो भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव पर उनकी चुप्पी पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, इनका अलग युद्ध चल रहा है।' दूसरे ने सवाल खड़े करते हुए कहा, ऐसी क्या मजबूरी है? वहीं, एक अन्य का कहना है कि इनसे कोई मोबाइल छीनों।
ये भी पढ़ें- 'संग क्यों नहीं...' पिता ने साथ में फिल्म में किया काम, Amitabh Bachchan को अपना दादाजी मान बैठा ये स्टार किड
पहलगाम अटैक पर भी नहीं आया था बिग बी का रिएक्शन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। इस दौरान आम लोगों से लेकर सिनेमा सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन बिग बी ने इस पर भी कोई रिएक्शन नहीं दिया था। इसके बाद लोगों ने सवाल खड़े किए कि उनकी खामोशी के पीछे आखिर कारण क्या है?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।