Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संग क्यों नहीं...' पिता ने साथ में फिल्म में किया काम, Amitabh Bachchan को अपना दादाजी मान बैठा ये स्टार किड

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:20 PM (IST)

    बिग बी ने साल 2018 में अपनी पोती आराध्या के जन्मदिन पर पार्टी रखी थी। उस पार्टी का हिस्सा किंग खान के छोटे लाडले भी बने थे। उस समय सदी के महानायक ने अपने सोशल मीडिया पर अबराम की एक फोटो शेयर की थी और उनके बारे में एक बेहद दिल छू लेने वाला किस्सा बताया था। अमिताभ को अबराम अपने दादाजी मानते थे।

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन को मानता था दादा (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2011 में अमिताभ बच्चन पहली बार बाबा बने जब अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या का जन्म हुआ। बेशक, इससे पहले वे नाना बन चुके थे जब उनकी बेटी श्वेता के बच्चे हुए थे। ये तीनों ही बच्चे इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि बिग बी उनके दादा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2001 में साथ में किया था काम

    लेकिन एक आपको पता है एक स्टार किड ऐसा भी है जो मानता है कि बिग बी उसके दादा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने एक फिल्म देखी थी जिसमें बिग बी ने उसके पिता के पिता की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 2001 की हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने शाह रुख खान के पिता का किरदार निभाया था और हम बात कर रहे हैं शाह रुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान की।

    यह भी पढ़ें: जिस आवाज के लिए रिजेक्ट हुआ सुपरस्टार, उसी ने जीता Sanjay Dutt के पिता का दिल, तुरंत ऑफर कर दी थी फिल्म

    अबराम का सरोगेसी से हुआ था जन्म

    अबराम का जन्म 2013 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। बिग बी ने 2018 में आराध्या का जन्मदिन मनाते हुए इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। अबराम के साथ फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, यह छोटा सा बच्चा अबराम है। शाहरुख का छोटा बेटा... जो बिना किसी संदेह के सोचता है,विश्वास करता है और आश्वस्त है कि मैं उसके पिता का पिता हूं.. उसे इस बात पर आश्चर्य होता है कि शाहरुख के पिता उनके साथ क्यों नहीं रहते !!!

    इन फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम

    बेशक, शाह रुख और बिग बी ने मोहब्बतें, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा ना कहना और पहेली जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया है। ये बॉलीवुड के दो दिग्गज हैं जिन्होंने कई बार स्क्रीन शेयर की और दर्शकों को चौंका दिया है।

    एक्टर के आने वाले प्रोजेक्ट

    शाह रुख खान को आखिरी बार डंकी में देखा गया था और अब वह किंग में नजर आएंगे। बिग बी ने आखिरी बार वेट्टैयान में काम किया था और अब वह जमानत: एंड जस्टिस फॉर ऑल में नजर आने वाले हैं। प्रशंसक उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। जब ये दोनों फिर से साथ नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और रितेश देशमुख समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने एयर स्ट्राइक को दी दमदार सलामी