Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Birthday: ऋतिक रोशन ने अनमोल तस्वीर साझा कर बिग बी को दी 80वें जन्मदिन की बधाई, कही ये बात

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 09:44 PM (IST)

    Amitabh Bachchan 80th Birthday अमिताभ बच्चन के 80वें बर्थडे पर हर कोई उन्हें दिल खोल कर प्यार दे रहा है। अब ऋतिक रोशन ने बिग बी को अपने बचपन की एक खास तस्वीर साझा कर बर्थडे की शुभकामनाएं दी हैं।

    Hero Image
    Hrithik Roshan wishes Big B on his 80th birthday shared by a priceless childhood picture.

    नई दिल्ली, जेएनएन। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार और फैंस अपने-अपने अंदाज में चहेते स्टार को बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अभिनेता पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। अब वॉर अभिनेता ऋतिक रोशन ने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक पुरानी तस्वीर साझा की है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस थ्रोबैक तस्वीर को देख कर मालूम होता है कि ये फोटो किसी फिल्म के सेट की है, जहां अभिनेता एक पेज से कुछ पढ़ते हुए दिख रहे हैं। जबकि वहां मौजूद लोग काफी शालीनता से सुनते हुए दिख रहे हैं। वहीं, इस तस्वीर में नन्हें ऋतिक रोशन भी नजर आ रहे हैं, जो महानायक की ओर निहार रहे हैं। ऋतिक रोशन ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने बचपन की इन अनमोल यादों को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।

    तस्वीर शेयर कर उन्होंने बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, हम में से हर किसी में एक छोटा-सा अमिताभ बच्चन हैं। उन्हें आगे लिखा, मैं जब भी अमित जी को देखता हूं तो मेरा मुंह हमेशा की तरह ऐसे ही आश्चर्य से खुला रह जाता है और मैं तब भी उन्हें ऐसा ही देखता था। ऋतिक रोशन द्वारा शेयर की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही फैंस तस्वीरें को रीट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    Hrithik

    जंजीर से मिली फिल्म इंडस्ट्री में बढ़त

    आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से की है, लेकिन उन्हें पहचान साल 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक लगातार दर्जनों हिट फिल्में दीं। वो लगातार पिछले 5 दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।

    अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो उन्हें हाल ही में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म गुडबाय में देखा गया है। इस फिल्म में वो एक परिवार के मुखिया और रश्मिका मंदाना के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Salman Khan की बढ़ीं मुश्किलें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जानिए क्या है मामला

    यह भी पढ़ें: Project K Glimpse: प्रोजेक्ट के निर्माता ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, साझा की किरदार की झलक