Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Project K Glimpse: प्रोजेक्ट के निर्माता ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, साझा की किरदार की झलक

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 07:33 PM (IST)

    Project K Glimpse नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली पैन इंडिया फिल्म से अमिताभ बच्चन के किरदार की पहली झलक साझा कर उन्हें जन्मदिन के मौके पर मेकर्स ने खास गिफ्ट भेंट किया है। ये पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    project k Makers give a special birthday gift to Amitabh Bachchan on his 80th birthday.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Project K Glimpse: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर हर कोई उन्हें अपने अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है। अब उनके आगामी फिल्म प्रोजेक्ट के निर्माताओं ने भी उन्हें अलग अंदाज में शुभकामनाएं दीं हैं और फिल्म से अपना पहला पोस्टर साझा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पोस्टर में किसी का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन एक हाथ नजर आ रहा है, जिससे मालूम होता है कि वो क्रांतिकारी या किसी जनप्रतिनिधि का हाथ है। पोस्टर पर हाथ में एक बेंडेड नुमा पट्टी भी बंधी हुई दिख रही है, वहीं, इस पोस्टर में लेजेंड हमेशा अमर रहते हैं लिखा हुआ भी नजर आ रहा है।

    प्रोजेक्ट के इस फर्स्ट लुक को बाहुबली फेमस अभिनेता प्रभास ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और प्रोजेक्ट के की पूरी टीम की ओर से महानायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

    ऐसी होगी फिल्म?

    जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अभिनीत यह फिल्म विज्ञान कथा शैली की धमाकेदार फिल्म होगी। साथ ही दावा किया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक होने वाली है।

    कई भाषाओं में रिलीज होगी प्रोजेक्ट के

    आपको बता दें कि नाग अश्विन के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में तेलुगु स्टार प्रभास, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। हालांकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के किरदारों से जुडी कोई जानकारी साझा नहीं की है। बता दें, प्रोजेक्ट के एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसको तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म अगले साल अक्टूबर, 2023 या जनवरी 2024 में रिलीज हो सकती है।

    इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म गुडबाय में देखा गया है। इस फिल्म में वो एक परिवार के मुखिया और रश्मिका मंदाना के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: शाह रुख ने बिग बी को दी जन्मदिन की शुभकामना, वीडियो में देखिए दोनों की 'मोहब्बतें'