Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amitabh Bachchan Birthday: शाह रुख ने बिग बी को दी जन्मदिन की शुभकामना, वीडियो में देखिए दोनों की 'मोहब्बतें'

    Amitabh Bachchan Birthday शाह रुख खान और अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। शाह रुख ने अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म डॉन के रीमेक में भी मुख्य भूमिका निभायी थी वहीं शाह रुख की होम प्रोडक्शन बदला में बिग बी ने लीड रोल निभाया।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 11 Oct 2022 05:56 PM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan Wishes BIG B Birthday With A Funny And Interesting Video. Photo- Instagram/Shah Rukh Khan

    नई दिल्ली, जेएनएन। अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान के बीच सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि पर्दे के बाहर भी एक खास रिश्ता है। हिंदी सिनेमा के दोनों दिग्गज कलाकार भले ही अलग-अलग कालखंड से आते हों, मगर एक बात दोनों में कॉमन है और वो है फैंस का प्यार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा में पांच दशक से अधिक बिता चुके अमिताभ अभिनय का गुरुकुल हैं तो शाह रुख रोमांस के बादशाह। आज 11 अक्टूबर को बिग बी ने उम्र का 80वां पड़ाव पार कर लिया है और इस मौके पर उन्हें जमकर बधाइयां दी जा रही हैं। शाह रुख ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने सीनियर को-एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी और साथ में एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है।

    फनी वीडियो के साथ किया विश

    शाह रुख ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा- इस महान इंसान, कलाकार, सुपरस्टार, पिता और सुपरह्यूमेन  से एक बात जो सीखने लायक है, वो है कभी पीछे मत हटो। उसके बजाय सीखो। अपना स्तर ऊपर करो और खुद को बार-बार लॉन्च करो। हमेशा। आप हमेशा ऐसे ही स्वस्थ रहें और हमारे पोते-पोतियों का भी मनोरंजन करते रहें। आपको बहुत प्यार। फनी वीडियो में शाह रुख और अमिताभ सेल्फी वीडियो शूट करते हुए गा रहे हैं- एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम।  

    यह भी पढ़ें: Allu Arjun का पिता बनकर इस बॉलीवुड एक्टर ने जीता पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, कहा- 32 साल का सपना पूरा हुआ

    इन फिल्मों में साथ आये अमिताभ-शाह रुख 

    अमिताभ बच्चन और शाह रुख खान ने कई फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। 2000 में आयी मोहब्बतें में दोनों कलाकार पहली बार पर्दे पर साथ दिखे। आदित्य चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ ने गुरुकुल के अनुशासनप्रिय और कड़क प्राचार्य का किरदार निभाया था। वहीं, शाह रुख खान बिग बी की बेटी बनीं ऐश्वर्या राय के प्रेमी के रोल में थे। अमिताभ और शाह रुख के बीच वैचारिक टकराव इस फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट थी। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन के गिरते हुए करियर को संभालने का काम किया था।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के बंगले जलसा के बाहर लगा लोगों का जमावड़ा, चहेते स्टार को बर्थडे विश करने पहुंचे फैंस

    View this post on Instagram

    A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

    इसके बाद 2001 में आयी करण जौहर की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म कभी खुशी कभी गम में शाह रुख ने अमिताभ के बेटे का रोल निभाया था। वीर-जारा में भी अमिताभ ने शाह रुख के पिता के किरदार में कैमियो किया था। इसके बाद कभी अलविदा ना कहना में भी बिग बी-शाह रुख साथ आये। अमिताभ बच्चन की आइकॉनिक फिल्म डॉन के रीमेक में शाह रुख ने लीड रोल निभाया था।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: रजनीकांत, अक्षय कुमार और फरहान अख्तर ने दी महानायक को 80वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

    बादशाह की होम प्रोडक्शन फिल्म बदला में अमिताभ ने लीड रोल निभाया। हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन ने एक किरदार निभाया, जबकि शाह रुख ने कैमियो किया।