Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Allu Arjun का पिता बनकर इस बॉलीवुड एक्टर ने जीता पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड, कहा- 32 साल का सपना पूरा हुआ

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 05:03 PM (IST)

    Filmfare Award South अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुर्रमुलू 2020 में रिलीज हुई थी। अब इसे हिंदी में भी रीमेक किया जा रहा है जिसका शीर्षक शहजादा है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। रोहित धवन क निर्देशन है।

    Hero Image
    Pushpa Actor Allu Arjun Onscreen Father Murli Sharma Wins Filmfare Award South. Photo- Screenshot trailer

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा में कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपने किरदारों और दमदार मौजूदगी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। उनकी बेहतरीन अदाकारी के कायल सब हैं, मगर अवॉर्ड्स की बारी आयी तो खाली हाथ रहे। ऐसे ही कलाकार हैं मुरली शर्मा। हिंदी के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों में मुरली ने अपने किरदारों और अभिनय से खूब प्रभावित किया, मगर कभी फिल्म अवॉर्ड नहीं मिल सका। अब अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुर्रमुलू से मुरली का सपना पूरा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में साउथ फिल्मों के लिए 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था। इस समारोह में मुरली को अला वैकुंठपुर्रमुलू में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए पुरस्कार दिया गया। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में उन्होंने अल्लू के पिता का वाल्मीकि का किरदार निभाया था। इस किरदार में अभिनय के लिए मुरली की जमकर तारीफ हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के बंगले जलसा के बाहर लगा लोगों का जमावड़ा, चहेते स्टार को बर्थडे विश करने पहुंचे फैंस

    अवॉर्ड के लिए 32 साल किया इंतजार 

    अवॉर्ड मिलने की खुशी साझा करते हुए मुरली ने कहा- यह सपना पूरा होने में 32 साल लगे हैं। मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि इतनी दूर आ चुका हैं। पूरी विनम्रता के साथ बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुरली ने फिल्मफेयर के साथ फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास, अल्लू अर्जुन और निर्माताओं का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि का किरदार निभाते हुए उन्हें काफी अच्छा लगा था और यह सब त्रिविक्रम सर की वह से पूरा हो पाया। बता दें, इसी पुरस्कार समारोह में अल्लू को उनकी फिल्म पुष्पा- द राइज के लिए बेस्ट एक्टर (तेलुगु) घोषित किया गया है।

    मुरली हिंदी के साथ दक्षिण भारतीय सिनेमा में लम्बे अर्से से काम कर रहे हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु की कई हिट फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभायी हैं। लेटेस्ट तेलुगु फिल्म गॉडफादर में भी उन्होंने एक खास किरदार निभाया है, जिसमें चिरंजीवी लीड रोल में हैं, जबकि सलमान खान ने स्पेशल एपीयरेंस किया है।

    गॉडफादर में भी नजर आ चुके हैं मुरली

    इस फिल्म में मुरली का किरदार एक पॉलिटिशियन का है, जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है। चिरंजीवी के साथ काम करने के अनुभव पर उन्होंने कहा कि मेगास्टार चिरंजीवी सर के साथ काम करके एक और सपना सच हुआ है।मुरली की आखिरी हिंदी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी है। वहीं, पैन इंडिया फिल्मों की बात करें तो इस साल रिलीज हुईं राधे श्याम और मेजर में भी अहम किरदार में नजर आ चुके हैं। 

    अला वैकुंठपुर्रमुलू 2020 में रिलीज हुई थी और बड़ी हिट रही। अल्लू अर्जुन के साथ पूजा हेगड़े ने फिल्म में फीमेल लीड रोल निभाया था। अब इस फिल्म को शहजादा के नाम से हिंदी में रीमेक किया जा रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लीड रोल्स में हैं। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: Iran Hijab Controversy: हिजाब के विरोध में निर्वस्त्र हुईं सेक्रेड गेम्स फेम एलनाज नोरौजी, पोस्ट किया वीडियो