Salman Khan की बढ़ीं मुश्किलें, बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, जानिए क्या है मामला
Salman Khan अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने पनवेल फार्म हाउस के पड़ोसी केतन कक्कड़ मामले में अंतरिम राहत देने के इनकार कर दिया है और दोनों पक्षों का दलीलें सुनने के बाद मंगलवार का इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Salman Khan बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं। कुछ महीनों पहले अभिनेता के पनवेल फार्महाउस स्थित पड़ोसी से विवाद हुआ था, जिसमें मुंबई की एक अदालत ने उन्हें पड़ोसी केतन कक्कड़ द्वारा किए मानहानि के मामले में राहत देने से इनकार कर दिया था। अब जानकारी आ रही है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में अभिनेता द्वारा दायर याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और उन्हें अंतरिम राहत देने से भी इनकार कर दिया है।
कोर्ट से नहीं मिली सलमान को राहत
वहीं, सेशन कोर्ट ने पहले सलमान के पड़ोसी केतन कक्कड़ की पोस्ट के खिलाफ एक निरोधक आदेश पारित करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद सलमान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब मंगलवार को हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
Bombay High Court reserves orders on actor Salman Khan's plea seeking restraining orders against his Panvel neighbour Ketan Kakkad for posting derogatory messages on social media against him.
— ANI (@ANI) October 11, 2022
अभिनेता ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में सलमान खान ने अपने एनआरआई पडोसी के खिलाफ बॉम्बे सेशन कोर्ट में याचिका दायर करते हुए उन पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने का आरोप लगाया था। अभिनेता ने अपनी याचिका में कहा था कि केतन ने उनके खिलाफ कई सोशल मीडिया पोस्ट किए हैं, जो सच में उनकी मानहानि के करण थे। उन्होंने कहा कि केतन के पोस्ट न केवल उनके खिलाफ अपमानजनक हैं बल्कि सांप्रदायिक रूप से विभाजन पैदा करने वाले हैं।
अभिनेता के पडोसी ने उन पर 100 एकड़ के खेत में व्हिसल ब्लोअर के रूप में सार्वजनिक हित में अतिक्रमण के आरोप लगाए हैं।
सलमान खान की आने वाली फिल्में
बात अगर सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले इस फिल्म में अब तक न दिखने वाले अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कटरीना कैफ और इमरान हाशमी मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान कैमियो करने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।