Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka-Amitabh Fined: बिना हेलमेट बाइक राइड करना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 17 May 2023 02:33 PM (IST)

    Anushka Sharma Bike Ride अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन को बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करना काफी भारी पड़ा। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों एक्टर्स पर लगाए गए जुर्माने और चालान का स्क्रीनशॉट शेयर किया है।

    Hero Image
    Amitabh Bachchan and anushka sharma Drivers heavily fined for not wearing helmet during bike ride by traffic police/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Anushka-Amitabh Fined By Mumbai Traffic Police: अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन हाल ही में ट्रैफिक पुलिस के नियम तोड़ने की वजह से मुश्किलों में घिर गए हैं। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर दोनों ही स्टार्स को हेलमेट के बिना बाइक राइड करने की वजह से बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरी तरफ मुंबई पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस को जानकारी देने के बाद दोनों एक्टर्स के खिलाफ हेलमेट न पहनने के लिए पुलिस ने कड़े कदम उठाए हैं। सीनियर पुलिस ऑफिसर ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए एजेंसी को बताया है कि राइडर पर जुर्माना लगाया है।

    अनुष्का-अमिताभ बच्चन पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया इतना जुर्माना

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान सीनियर पुलिस अधिकारी ने एक्टर्स और राइडर पर फाइन लगाने की बात कन्फर्म करते हुए कहा, "अमिताभ और अनुष्का दोनों पर उनके राइडर्स के जरिये बिना हेलमेट पहने मुंबई की सड़कों पर बाइक राइड करने के लिए जुर्माना लगा है"।

    सीनियर अधिकारी ने ये भी बताया कि दोनों पर दो अलग-अलग घटनाओं में जुर्माना तब लगाया गया, जब सोशल मीडिया पर लोगों ने ये प्वाइंट आउट किया कि हेलमेट न पहनकर उन्होंने सबसे जरूरी नियम का उल्लंघन किया गया है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मंगलवार को चालान की कॉपी भी शेयर की।

    राइडर ने भरा है जुर्माना-ट्रैफिक पुलिस

    अनुष्का शर्मा का सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को अपनी डबिंग के लिए जाना था, लेकिन पेड़ टूटने की वजह से उनका रास्ता ब्लॉक हो गया था, इस वजह से अनुष्का शर्मा ने अपनी लोकेशन तक समय पर पहुंचने के लिए अपने बॉडीगार्ड की मदद ली थी और वह बाइक पर उनके साथ निकलीं।

    अनुष्का शर्मा और अमिताभ बच्चन पर ट्रैफिक पुलिस ने 10, 500 का जुर्माना लगाया था, इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने धारा 129/194, धारा 5/180 और धारा 3(1)181 के तहत उन पर चालान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस ने ये कन्फर्म किया है कि राइडर्स ने फाइन भरा है।

    अनुष्का के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी की थी बाइक राइड

    अनुष्का शर्मा के अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी सोमवार को एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह अपनी शूटिंग की लोकेशन तक पहुंचने के लिए एक अंजान शख्स की मदद लेते हुए नजर आए। उनकी ये तस्वीर फैंस को तो पसंद आई, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने एक्टर के हेलमेट न पहनने पर आपत्ति जताई और मुंबई पुलिस को टैग किया।

    मुंबई पुलिस के जवाब के बाद और मामले को बढ़ता हुआ देखकर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में सफाई दी और ये बताया कि उनकी ये तस्वीर शूटिंग सेट के पास की है और बाइक चलाने वाला शख्स उनका क्रू मेंबर है।