Ameesha Patel ने Gadar 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा को किया एक्सपोज, शेयर किया अनदेखा वीडियो
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद के बीचअमीषा पटेल ने ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 के क्लाइमेक्स को लेकर एक बहस सी छेड़ दी है। ये विवाद है कि दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अमीषा पटेल ने कहा था कि क्लाइमेक्स सीन बिना उन्हें बताए बदल दिया गया। अब उन्होंने गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा को बेनकाब करने के लिए एक्स पर एक वीडियो शेयर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गदर 2 (Gadar 2) के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) और अमीषा पटेल के बीच का विवाद है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन इन दोनों के बीच की खाई गहरी होती चली गई।
पहले क्या था फिल्म का क्लाइमेक्स सीन?
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा था कि फिल्म का क्लाइमेक्स बिना उनकी जानकारी के बदल दिया गया था जबकि विलेन को वो मारने वाली थीं। अमीषा ने कहा था,'मैंने गदर 2 इसलिए की क्योंकि मुझे भरोसा था कि मुझे विलेन को मारना है। इसे ऐसा माना जा रहा था कि बेटी अपने बाप का बदला लेगी। यह प्राथमिक कारणों में से एक था कि मैं इस प्रोजेक्ट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। लेकिन किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया या मुझे सूचित नहीं किया कि स्क्रिप्ट पूरे एक साल के लिए बदल दी गई है।
Wonder what he has to say when there is a video in circulation where @Anilsharma_dir is openly talking to me and narrating that I will kill the villain!! Since u might have missed it !! I will share it on Twitter https://t.co/gsIHUtLFuf pic.twitter.com/xwwCSYPzqs
— ameesha patel (@ameesha_patel) February 12, 2025
यह भी पढ़ें: Gadar के निर्देशक Anil Sharma ने Ameesha Patel को बताया मूडी, कहा- 'मैं कीचड़ में पत्थर नहीं फेंकता'
अनिल शर्मा ने अपनी सच्चाई में क्या कहा?
बाद में, विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा कि अमीषा ने वह इनपुट दिया था, लेकिन उन्होंने कहा था कि वे इसे स्क्रिप्ट में नहीं डाल सकते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं है कि तारा सिंह सभी को अपने साथ वहां ले जाएंगे।
अमीषा पटेल ने वीडियो शेयर कर दिया प्रूफ
अब इस कहानी में एक नया ट्विस्ट ये आया है कि अमीषा पटेल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया कि अनिल शर्मा उन्हें क्लामेक्स सीन के बारे में बता रहे हैं और कह रहे हैं कि सकीना ही विलेन को मारेगी।
वीडीयो को शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा,“सोच रही हूं कि अब वो क्या कहेंगे जब मेरे पास इसका पूरा वीडियो है। अनिल शर्मा मुझसे खुलेआम बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मैं खलनायक को मार डालूंगी !! चूंकि आप इसे चूक गए होंगे! मैं इसे ट्विटर पर शेयर कर रही हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।