Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरियस रिलेशनशिप में थीं Ameesha Patel, बस इस वजह से नहीं बस पाया घर, बोलीं- 'आधी उम्र के लोग मुझे...'

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:33 AM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) 50 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं। उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। उनकी शादी न करने की क्या वजह है इस बारे में एक्ट्रेस ने एक हालिया इंटरव्यू में रिवील किया है। यही नहीं उन्होंने अपने सीरियस रिलेशनशिप के बारे में भी बात की है।

    Hero Image
    इसलिए टूट गया था अमीषा पटेल का रिश्ता। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने जब साल 2000 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। उनकी मासूमियत और खूबसूरती पर लोग लट्टू हो गए थे। मगर 2000s की क्रश होने के बावजूद आज भी वह कुंवारी हैं। 50 साल की एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीषा पटेल ने एक हालिया इंटरव्यू में रिवील किया है कि आखिर क्यों उन्होंने शादी से दूरी बनाई हुई है। उन्होंने बताया कि शुरू से ही शादी को लेकर उनका क्या नजरिया था। 

    इसलिए अमीषा पटेल ने नहीं बसाया घर

    रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अमीषा ने रिवील किया है कि हमेशा से ही उनकी पहली प्रायोरिटी करियर रहा है। वह किसी की पत्नी बनने से पहले खुद की पहचान बनाना चाहती थीं। बकौल एक्ट्रेस, "मैं स्कूल में लड़कों के पीछे कभी नहीं भागती थी। वे ही ऐसा करते थे। उसके बाद मुझे बहुत सारे प्रपोजल मिले और अब भी मिलते रहते हैं लेकिन जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई, वे चाहते थे कि मैं शादी के बाद घर पर रहूं और काम न करूं। यह बात मुझे पसंद नहीं थी। मैं पहले अमीषा पटेल बनना चाहती थी, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी का बहुत समय किसी की बेटी बनकर बिताया था और मैं अपनी एडल्ट लाइफ सिर्फ किसी की पत्नी बनकर नहीं बिताना चाहती थी।" 

    यह भी पढ़ें- 'मैं सिगरेट-शराब...', गदर 2 एक्ट्रेस Ameesha Patel ने स्टारकिड्स को मारा ताना, बताया- क्यों नहीं चलती फिल्में?

    Photo Credit - X

    इस वजह से टूटा पास्ट रिलेशनशिप

    गदर एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि फिल्मों में आने से पहले उनका एक सीरियस रिलेशनशिप था। मगर यह एक वजह से टूट गया। उन्होंने कहा, "जो लोग आपसे प्यार करते हैं, वे आपके करियर को सफल होने देंगे। मैंने अपने करियर के लिए बहुत कुछ खोया है और प्यार के लिए भी बहुत कुछ खोया है। मैंने एक के लिए दूसरा त्याग दिया और मुझे लगता है कि मैंने दोनों से सीखा है। उदाहरण के लिए, मेरा एक सीरियस रिलेशनशिप था, जो फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले का था।"

    Photo Credit - X

    एक्ट्रेस ने आगे बताया, "वह भी साउथ मुंबई के एक बड़े इंडस्ट्रियल परिवार से था, जैसे मेरा परिवार। हमारा बैकग्राउंड और एजुकेशन भी एक जैसा था और परिवार का माहौल भी वैसा ही था। सब कुछ ठीक था, लेकिन जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में जाने का फैसला किया तो मेरे पार्टनर को यह पसंद नहीं था कि कोई पब्लिक आई में रहे, इसलिए मैंने प्यार के बजाय करियर को चुना।"

    आधी उम्र के लड़के भेजते हैं प्रपोजल

    अमीषा पटेल का कहना है कि आज उन्हें आधी उम्र के लड़के डेट पर ले जाने के लिए प्रपोज करते हैं। वह कम उम्र के लोग से भी शादी करने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है, "मैं शादी के लिए तैयार हूं, बस मुझे कोई सही व्यक्ति मिल जाए। कहते हैं 'जहां चाह होती है, वहां राह होती है', इसलिए जो मुझे ढूंढ लेगा, मैं मौके पर चौका मार दूंगी, वही मेरा जीवनसाथी होगा। मुझे अभी भी कई अमीर परिवारों से शादी के प्रस्ताव मिलते हैं। मुझसे आधी उम्र के लोग भी मुझे डेट पर ले जाना चाहते हैं और मैं इसके लिए तैयार हूं क्योंकि एक आदमी को मानसिक रूप से परिपक्व होना चाहिए। मैंने मुझसे बड़े कई लोगों से मुलाकात की है, लेकिन उनका दिमाग मक्खी जितना भी नहीं है।"

    यह भी पढ़ें- Gadar 3: 'सकीना' संग डायरेक्टर की हो गई सुलह, ट्रैक पर लौटी Sunny Deol की गदर 3?