'अगले जन्म मोहे अमीषा...' एक्ट्रेस की लग्जरी लाइफ देखकर आप भी कहेंगे एक ही बात, 400 डिज़ाइनर बैग का है कलेक्शन
अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अपनी समृद्ध पृष्ठभूमि के बारे में बात करने में कभी नहीं हिचकिचातीं। कुछ महीने पहले फराह खान के व्लॉग में अमीषा ने खुलासा किया था कि उन्होंने 12 साल की उम्र में डिज़ाइनर बैग इकट्ठा करना शुरू कर दिया था और आज उनके पास लगभग 400 बैग हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमीषा पटेल एक बहुत ही संपन्न परिवार से आती हैं। अमीषा गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता एक पॉपुलर बिजनेसमैन हैं। यहीं वजह है कि एक्ट्रस कई मौकों पर अपनी संपन्न पृष्ठभूमि,लग्जरी लाइफ और बड़ी और ब्रांडेड चीजों के प्रति अपना प्यार दिखाने से पीछे नहीं हटती।
फराह खान के ब्लॉग में किया था खुलासा
फिल्म कहो ना... प्यार है से अपनी ब्लॉकबस्टर शुरुआत करने से बहुत पहले ही उन्होंने शान शौकत वाली जिंदगी देख ली थी। कुछ महीने पहले, फराह खान उनके घर गई थीं जहां उनके व्लॉग में अमीषा की लग्जरी लाइफ की झलकियां देखने को मिलीं।
यह भी पढ़ें- 'मैं सिगरेट-शराब...', गदर 2 एक्ट्रेस Ameesha Patel ने स्टारकिड्स को मारा ताना, बताया- क्यों नहीं चलती फिल्में?
कितने बैग्स का कलेक्शन रखती हैं अमीषा
अमीषा ने बताया कि उनके पास लगभग 400 डिज़ाइनर बैग हैं, जिनमें बर्किन्स, डायर्स और हर्मीस के एक्सक्लूसिव बैग शामिल हैं। इनकी कीमत करोड़ों में है। अमीषा ने मजाक में यह भी कहा था कि अगर उन्हें इसका शौक नहीं होता तो आज मुंबई में उनका एक पेंटहाउस होता।
अब, एक नए इंटरव्यू में अमीषा ने लग्ज़री बैग्स के प्रति अपने जुनून पर फिर से बात की है। अमीषा ने कहा कि फ़ैशन के प्रति उनका आकर्षण लोगों की कल्पना से कहीं पहले शुरू हो गया था।
यह मेरा जुनून है - अमीषा
ज़ूम से बात करते हुए, अमीषा ने बताया कि उनका कलेक्शन जुनून और कड़ी मेहनत दोनों का नतीजा है। उन्होंने कहा, "बात यह है कि आप कड़ी मेहनत करते हैं और फिर यह फैसला लेते हैं कि आप अपनी मेहनत की कमाई कहां खर्च करना चाहते हैं। आखिरकार, यह आपका फैसला है, आपकी मर्ज़ी है। मैं लोगों को इस आधार पर जज नहीं करती कि वे अपनी जिंदगी कैसे जीना चाहते हैं। यह मेरा जुनून रहा है।"
दुकानों में नहीं मिलते हैं ऐसे बैग - अमीषा
उन्होंने याद किया कि कैसे बचपन से ही लग्जरी उनके अंदर रच बस गई थी। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं स्कूल जाती थी, तो स्कूल जाने के लिए मेरा बैगपैक एक डिज़ाइनर बैग होता था, इसलिए यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है। मैंने बहुत कम उम्र में ही दुनिया घूम ली थी। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं क्योंकि मेरा परिवार हर जगह फैला हुआ है। मेरी मां से लेकर मौसियों तक, मैंने उन्हें ऐसे-ऐसे बैग्स रखते देखा है जो आजकल दुकानों में भी नहीं मिलते। उस समय ये बहुत खूबसूरत और लिमिटेड एडिशन वाले होते थे।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।