Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं सिगरेट-शराब...', गदर 2 एक्ट्रेस Ameesha Patel ने स्टारकिड्स को मारा ताना, बताया- क्यों नहीं चलती फिल्में?

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:26 AM (IST)

    अमीषा पटेल 2000 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने स्क्रीन पर आते ही अपनी मासूमियत से गदर मचा दिया था। हाल ही में अमीषा पटेल ने बताया कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाकर रखने के लिए किसी कैंप का हिस्सा बनना जरूरी है या नहीं इसके अलावा वह आज के स्टारकिड्स पर ताना मारने से पीछे नहीं रहीं।

    Hero Image
    अमीषा पटेल ने बॉलीवुड कैंप के साथ स्टारकिड्स पर कसा तंज/फोटो- Instagram

    जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अपोजिट फिल्म कहो ना प्यार है से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अमीषा पटेल का 2000 में बॉलीवुड में सिक्का चलता था। उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा से लेकर हमराज और मंगल पांडे जैसी कई बड़ी फिल्मों में बड़े सितारों के साथ काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अमीषा पटेल ने बताया कि किसी भी कैंप का हिस्सा बनना किसी स्टार्स के लिए जरूरी है या नहीं। इसी के साथ गदर 2 में सकीना बनकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली अभिनेत्री ने बातों ही बातों में आज की जनरेशन के एक्टर्स पर भी तंज कस दिया।

    बॉलीवुड के किसी कैंप का हिस्सा बनना जरूरी है या नहीं?

    मुंबई से दैनिक जागरण संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मीं पार्टियों में जाना या फिर किसी कैंप का हिस्सा बनना काम पाने में मदद करता है, ऐसा कई कलाकार कह चुके हैं। हालांकि, गदर 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल का मानना है कि दर्शकों को फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस कैंप से हैं। 

    "फिल्मों में आते ही मुझे कहो ना प्यार है, गदर, हमराज, भूल भुलैया फिल्में मिलीं। अजय देवगन, सलमान खान, संजय दत्त, आमिर खान और कई बड़े निर्माता-निर्देशकों के साथ मैंने काम किया है। हर बार दर्शकों ने प्यार दिया। यही जरूरी है, न कि आप किसी कैंप से हैं। मैं किसी कैंप से नहीं थी, क्योंकि मैं धूम्रपान नहीं करती थी, शराब नहीं पीती थी, किसी को काम के लिए मस्का नहीं लगाती थी। मुझे जो काम मिला, वो मेरी प्रतिभा के कारण मिला। कई लोग मुझे पसंद नहीं करते थे। बुरा लगता था कि आप किसी और से ज्यादा किसी रोल को पाने के हकदार हैं, लेकिन वह आपको नहीं देते हैं, क्योंकि आप पार्टी नहीं करती हैं। खैर मैं खुश हूं, क्योंकि मुझे वह नहीं बनना था"।

    यह भी पढ़ें- 'इस तरह की फिल्मों से आप...', Gadar 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने Saiyaara की कमाई पर कसा तंज

    स्टारकिड्स सुहाना से लेकर खुशी तक को मारा ताना?

    आज के स्टार किड्स इस इंडस्ट्री के नियम के अनुसार चल रहे हैं, पार्टी में जाते हैं, कैंप्स का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सफलता देखें, तो पता चलता है ये सारी चीजें उनकी मदद नहीं कर रही हैं। कई स्टारकिड्स तो ऐसे हैं, जिनकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज भी नहीं हो रही हैं।

    ओटीटी पर फिल्म लाना पड़ रहा है। दर्शकों को फर्क नहीं पड़ता है कि आप किसी कैंप से हैं या नहीं, वह बस चाहते हैं कि आप अच्छा काम करें। आपको बता दें कि सुहाना खान से लेकर इब्राहिम अली, खुशी कपूर जैसे सितारों ने बड़ा पर्दा छोड़कर OTT प्लेटफॉर्म से अपना डेब्यू किया।

    यह भी पढ़ें- 50 की उम्र में भी क्यों कुंवारी बैठी हैं Ameesha Patel? शादी न करने के पीछे है ये खास वजह