50 की उम्र में भी क्यों कुंवारी बैठी हैं Ameesha Patel? शादी न करने के पीछे है ये खास वजह
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) मोस्ट बैचलर्स फिल्मी सितारों में से एक हैं। 50 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है। यूं तो उनका नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ा मगर शादी तक बात नहीं पहुंची। एक बार उन्होंने बताया था कि आखिर वह क्यों कुंवारी बैठी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी वर्ल्ड की चर्चित अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'कहो ना प्यार है' से डेब्यू किया था। पहली फिल्म से ही अमीषा पटेल रातोंरात स्टार बन गई थीं। इसके बाद वह गदर की सकीना बनीं और उनका स्टारडम दोगुना हो गया।
अपने 25 साल के करियर में अमीषा पटेल ने हिंदी से लेकर साउथ फिल्मों में भी काम किया। प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा अमीषा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चा में रही हैं। वह 50 साल की हो गई हैं, लेकिन अभी तक शादी नहीं की है। एक बार उन्होंने ब्याह न रचाने के पीछे की वजह बताई थी।
शादी न करने की वजह
एक बार फिल्मी मंत्र को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने रिवील किया था कि आखिर क्यों उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। उन्होंने बताया था-
मुझे लगता है कि मेरी जिंदगी जिस तरह चल रही है, उससे मैं बहुत खुश हूं। मुझे कंपैनियनशिप की कमी नहीं लगती है। मैं अपने काम में इतनी बिजी हूं कि मेरे पास इसके लिए समय ही नहीं है।
यह भी पढ़ें- 'बाबा होकर हीरोइन के लिए...' सेल्फी का बहाना कर Ameesha Patel के पीछे पड़े साधु, बुरी तरह डर गईं एक्ट्रेस
Photo Credit - Instagram
अमीषा पटेल को चाहिए ऐसा दूल्हा
अमीषा पटेल ने यह भी कहा था कि अभी तक उन्हें वैसा शख्स नहीं मिला है जिसकी उन्हें चाहत है। उनका कहना था कि वह जैसी हैं, वैसी खुश हैं। अमीषा ने आगे कहा था-
एक आदमी के लिए आपकी छाया में रहना बहुत बड़ी बात है। यह बहुत मुश्किल है। बेशक उसे मेरी खुशी को हर चीज से ऊपर रखना होगा और लॉन्ग वर्किंग हार्स, अनियमित शेड्यूल, वर्क कमिटमेंट्स, क्रेजी जर्नी को समझना होगा। इन सबके बीच मैं किसी रिश्ते को कैसे दे सकती हूं? मुझे नहीं लगता कि मैं किसी रिश्ते के साथ न्याय कर पाऊंगी।
इन एक्टर्स से जुड़ा अमीषा पटेल का नाम
अमीषा पटेल ने भले ही शादी न की हो, लेकिन उनका बॉलीवुड के कई सितारों के साथ नाम जुड़ चुका है। उन्होंने विक्रम भट्ट को करीब पांच साल तक डेट किया था। ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने कहा था कि डायरेक्टर को डेट करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।
Photo Credit - Instagram
विक्रम भट्ट के अलावा अमीषा पटेल का नाम बिजनेसमैन कनव पुरी, कुणाल गूमर, निर्वाण पटेल के साथ जुड़ चुका है। एक बार तो अमीषा का नाम रणबीर कपूर से भी जुड़ा था। हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने इसे खारिज कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।