Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम कई पार्टीज...' Ameesha Patel ने Ranbir Kapoor संग डेटिंग की खबर पर तोड़ी चुप्पी, खुद को बताया फैमिली फ्रेंड

    Updated: Sat, 03 May 2025 01:17 PM (IST)

    49 साल की उम्र में भी अमीषा पेटल (Ameesha Patel) का जलवा बरकरार है। एक्ट्रेस आज भी अपने स्टाइल से कई लोगों को घायल कर देती हैं। अभिनेत्री ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन उनके अफेयर की चर्चा कई जगह है। एक समय ऐसा भी था जब उनका नाम रणबीर कपूर और नेस वाडिया के साथ भी जोड़ा गया।

    Hero Image
    अमीषा पटेल और रणबीर कपूर साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ फिल्म कहो ना… प्यार है से डेब्यू किया था और रातों-रात सनसनी बन गईं। इसके बाद, उन्होंने गदर: एक प्रेम कथा, ज़मीर: द फ़ायर विदिन और ये है जलवा सहित कई हिट प्रोजेक्ट में काम किया। जितना उन्होंने अपने काम के लिए सुर्खियां बटोरीं, उतना ही वह अपने रोमांटिक रिश्तों के कारण भी चर्चा में रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीषा पटेल ने बताई अपने रिश्ते की सच्चाई

    बीते दिनों ये खबर आई कि अभिनेत्री का रणबीर कपूर और प्रीति जिंटा के पूर्व प्रेमी और बिजनेसमैन नेस वाडिया के साथ लिंकअप की चर्चा थी। हाल ही में, अमीषा ने अपने रिश्तों के बारे में इतने लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी।

    लोगों ने हमें कपल मान लिया - अमीषा

    नेस वाडिया के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए अमीषा ने कहा, “नेस और मैं तीन पीढ़ियों से फैमिली फ्रेंड हैं। उनके दादा, हमारे माता-पिता और अब हम सभी एक ही साउथ बॉम्बे सर्कल से ताल्लुक रखते हैं। ये अफवाहें शायद इसलिए उड़ीं क्योंकि नेस अच्छे दिखने वाले, योग्य हैं और मैं भी। लोगों ने बस मान लिया कि हम कपल हैं।” नेस के साथ अपनी दोस्ती को अभी भी बरकरार रखते हुए, अमीषा ने कहा,“वास्तव में, नेस के पिता की वजह से ही मैं कैथेड्रल स्कूल में गई। हमारे परिवार क्रिसमस की छुट्टियों में एक साथ जाते थे। हमारे साथ बचपन की तस्वीरें भी हैं।” जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी डेट किया है, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, “नहीं, नहीं, नहीं।

    यह भी पढ़ें: 'प्रेग्नेंट हैं क्या...? 'Ameesha Patel की बिकिनी फोटोज देखकर फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका, दिखाई दिया बेबी बंप

    मैं आरके बंगले में भी जाती थी - अमीषा

    वहीं अमीषा से रणबीर कपूर के साथ उनके रिश्ते को लेकर भी बात की गई। गदर 2 की अभिनेत्री ने यह स्पष्ट किया कि यह सब तब शुरू हुआ जब उन्हें अक्सर हाई-प्रोफाइल पार्टियों में एक साथ देखा जाता था। एक्ट्रेस ने कहा, “एक साल ऐसा था जब हम कई पार्टी-फंक्शन में साथ होते थे। कभी रणबीर के घर, कभी आरके बंगले पर म्यूचल फ्रेंड सैफ के साथ विश्व कप देखते हुए। उस समय की कई तस्वीरें वायरल हुईं।”

    उन्होंने बताया कि कैसे न केवल रणबीर और वह, बल्कि उनके परिवार भी एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहते थे। अमीषा ने बताया कि राज कपूर ने मेरे दादा की अर्थी को कंधा दिया। ऋषि अंकल, बबीता जी, मेरे माता-पिता वे सभी अपने डेटिंग फेज में एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे। हम सालों से कपूर परिवार से जुड़े हुए हैं।

    अमीषा पटेल ने जाहिर की खुशी

    अमीषा ने कहा कि मेरा नाम इन लोगों के साथ सिर्फ इसलिए जोड़ा गया क्योंकि ये सारे सिंगर और गुड लुकिंग थे। हालांकि उनका किसी के साथ भी कोई रिलेशन नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा कि ये एक अच्छी बात है कि मेरा नाम जिन लोगों के साथ जुड़ा वो सभी अच्छे लोग हैं।

    यह भी पढ़ें: पाक एक्टर Fawad Khan के सपोर्ट में उतरीं Ameesha Patel, भारत में 'अबीर गुलाल' के रिलीज विवाद पर कह दी ये बात