Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kamal Sadanah की बेटी के आगे कुछ नहीं राशा-सुहाना, बोल्डनेस में दिशा पाटनी को भी देती हैं मात

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 03:33 PM (IST)

    Kamal Sadanah Daughter रंग और बेखुदी जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता कमल सदाना को भला कौन भूल सकता है। उनकी एक बेटी हैं जो रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और हॉट दिखती हैं। इस मामले में वह बी टाउन स्टार किड राशा ठडानी और सुहाना खान पर भी भारी पड़ती हैं।

    Hero Image
    कलम सदाना की बेटी कौन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में अभिनेता कमल सदाना ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी। एक्ट्रेस काजोल संग बेखुदी मूवी से डेब्यू करने वाले कमल उस समय के सबसे हैंडसम एक्टर्स में शुमार थे। शानदार एक्टिंग करियर के बाद एक दम से उन्होंने फिल्म लाइन को छोड़ दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल सदाना की एक बेटी हैं, जिनका नाम लिया नम्रता सदाना है। लिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी फोटोज और वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जाता सकता है कि ब्यूटी और हॉटनेस में वह सुहाना खान और राशा ठडानी से भी दो कदम आगे हैं। 

    कमल सदाना की खूबसूरत बेटी

    पीक एक्टिंग करियर पर कमल सदाना ने विदेशी मूल की लिसा जॉन के साथ शादी रचाई। वेडिंग के कुछ सालों बाद लिसा और कमल के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ, जिसका नाम पहले नम्रता सदाना रखा गया, जो कमल की दिवंगत बहन के नाम पर रखा गया था। हालांकि, अब लिया सदाना के रूप में पहचानी जाती हैं। 

    ये भी पढ़ें- कौन हैं Kumar Gaurav की छोटी बेटी सिया? खूबसूरती में नानी नरगिस दत्त की लगती हैं कार्बन कॉपी

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    फिल्मी लाइन से लिया का कुछ भी लेना देना नहीं हैं और वह भारत में मुंबई और अपनी मां की साइड के हिसाब से बार्सिलोना में रहती हैं। 2021 में माता-पिता के तलाक के बाद से वह अपनी मां के साथ सैटल हो गईं। विदेश में वह लग्जरी लाइफ जीती हैं, जिसकी झलकियां तस्वीरों और वीडियो को जरिए वह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करती रहती हैं।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    हालांकि, उनका इंस्टा अकांउट प्राइवेट है और फैन पेज पर उनकी कई लेटेस्ट फोटोज मौजूद हैं। कमल की लाडली की इन फोटो को देखकर आप ये कहते हैं कि वह सच में बॉलीवुड की कई पॉपुलर स्टार किड्स उनकी ब्यूटी के आगे फेल हैं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बोल्डनेस और हॉटनेस में भी लिया सदाना का कोई मुकाबला नहीं है और कई तस्वीरों में ऐसा लग रहा है कि वह इस मामले में दिशा पाटनी को भी मात देती हैं। कमल सादान की बेटी का ये हॉट अवतार देख आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी। कुल मिलाकर कहा जाए तो लिया वास्तव में कमाल की दिखती हैं। 

    नहीं बनाया एक्टिंग में करियर

    कमल सदाना ने 90 के दशक में दिव्या भारती संग रंग जैसी सफल मूवी देकर रातोंरात शोहरत हासिल की। इसके बाद उनका एक्टिंग करियर काफी बेहतरीन तरीके से चला। एक स्टार किड के तौर पर लिया नम्राता ने बॉलीवुड में करियर नहीं बनाया और वह फिल्म लाइन से कोसों दूर रहती हैं। 

    ये भी पढ़ें- कभी Kajol और दिव्या भारती संग लड़ाया था रोमांस, आज गुमनामी के साये में इस डायरेक्टर का बेटा