Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Kumar Gaurav की छोटी बेटी सिया? खूबसूरती में नानी नरगिस दत्त की लगती हैं कार्बन कॉपी

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 01:53 PM (IST)

    Kumar Gaurav Daughter लव स्टोरी फिल्म से फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता कुमार गौरव को भला कौन नहीं जानता। सुनील दत्त और नरगिस दत्त के सुपरस्टार दामाद के तौर पर भी कुमार को याद किया जाता है। आज हम आपको कुमार की ब्यूटीफुल बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    कुमार गौरव की सुंदर बेटी कौन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सक्सेसफुल स्टार किड के तौर पर अभिनेता कुमार गौरव को जाना जाता है। 80 के दशक में लव स्टोरी से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने वाले कुमार आज एक्टिंग छोड़ अपने परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं। कुमार गौरव ने सुपरस्टार संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त के साथ शादी रचाई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम सांची और सिया कुमार हैं। सिया असल जिंदगी में काफी खूबसूरत हैं और ब्यूटी के मामले में वह आलिया भट्ट को भी टक्कर देती हैं। इतना ही नहीं वह अपनी नानी और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अदाकारा रहीं नरगिस दत्त की कार्बन कॉपी भी लगती हैं। 

    कुमार गौरव की ब्यूटीफुल बेटी

    1991 में कुमार गौरव और नम्रता दत्त के घर सिया के रूप छोटी बेटी का जन्म हुआ। हालांकि, सिया ने अपनी फैमिली की तरह फिल्म लाइन में करियर बनाने की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं।

    ये भी पढ़ें- Nargis Dutt का दामाद रहा बड़ा सुपरस्टार, 23 सालों तक सिनेमा में किया था राज, अचानक छोड़ी एक्टिंग

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सोशल मीडिया पर कुमार की लाडली की बहुत कम तस्वीरें मौजूद हैं, जिनको देखकर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि सिया कुमार असल जिंदगी में कितना ज्यादा खूबसूरत हैं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सिया की सादगी और नेचुरल ब्यूटी बी टाउन की कई हसीनाओं से काफी ज्यादा है और वह उन पर भारी पड़ती हुई भी नजर आती हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे कई सोशल मीडिया हैंडल्स से सिया का कोई वास्ता नहीं और वह साधा-सिंपल लाइफ जीने में विश्वास रखती हैं।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    यही कारण है जो उनके बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन सिया कुमार की इन तस्वीरों को देखकर कोई भी उनका दीवाना हो सकता है। इस तरह से संजय दत्त की भांजी के कातिलाना हुस्न का कोई मुकाबला नहीं है। 

    शादीशुदा हैं सिया

    साल 2019 में सिया कुमार ने आदित्य उडानी के साथ शादी रचाई। बताया जाता है कि लंबे समय तक इन दोनों एक दूसरे को डेट किया और बाद में अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। सिया ने गुपचुप तरीके से अपनी फैमिली के कुछ सदस्यों के बीच इंटीमेट वेडिंग की थी। इस दौरान उनके माता-पिता और मामा संजय दत्त अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। 

    ये भी पढ़ें- Rajendra Kumar के बेटे ने सिनेमा में मारी थी धांसू एंट्री, बैक टू बैक हिट देने के बाद अचानक हो गया गायब